टनकपुर: ट्रक में गोपनीय केबिन बना पहाड़ से लीसे की तस्करी कर लाए जा रहे लाखों की लागत के लीसे को टनकपुर में शारदा वन रेंज की टीम ने पकड़ा,वन अधिनियम के तहत की कार्यवाही कर वाहन लीसे की किया सीज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- पहाड़ों से वन संपदा की तस्करी कर मैदानी इलाकों में ले जाने की सूचना पर शारदा वन रेंज की टीम द्वारा टनकपुर ककराली गेट वन चेक पोस्ट पर चलाई गई चेकिंग अभियान में लाखों रुपए के लीसे के कनस्तर पकड़ेने में सफलता मिली है।पकड़े गए लीसे की कीमत वन विभाग ने साढ़े तीन लाख के लगभग आंकी है।साथ ही वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर केंटर ट्रक व अवैध लीसे के 244 टीन के कनसतर को सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर बड़ा सड़क हादसा आया सामने,ट्रक इनोवा की टक्कर में इनोवा कार के उड़े परखच्चे, छ छात्र छात्राओं की मौके पर मौत एक घायल

प्राप्त जानकारी अनुसार चंपावत वन प्रभाग के शारदा वन रेंज की टीम को पहाड़ से तस्करी कर लाए जा रहे हैं लाखो की लागत के अवैध लीसे को पकड़ने में सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर शारदा वन रेंज के ककराली गेट वन चौकी प्रभारी महेश सिंह अधिकारी वन दरोगा के नेतृत्व में वन कर्मियों ने चंपावत की तरफ से आ रहे एक ट्रक संख्या यूपी 81बी टी1915 की तलाशी लेने पर उसमें गुप्त केबिन में छुपा कर लाए जा रहे 244 टीन लीसे को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है।

वन विभाग की टीम ने 244 टीन लीसे को ट्रक सहित वन रेंज परिसर में सीज कर दिया है। उप प्रभागीय वनाधिकारी शारदा डॉ शालिनी जोशी द्वारा मिली जानकारी अनुसार पकड़े गए 43 कुंतल लीसे की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख आंकी गई है वही 244 टीन लीसे सहित लीजे तस्करी में प्रयुक्त केंटर वाहन को सीज करने की कार्यवाही कर उक्त मामले में भारतीय वन अधिनियम 1927 यथा संशोधित 2001 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 15/शारदा/2024-25 ,पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्यमंत्री आवास में सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया लोकपर्व ईगास,जन प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों , परिवारजनों एवं आमजन के साथ मुख्यमंत्री ने मनाया ईगास

वही लाखो के लीसे को पकड़ने वाली वन विभाग की टीम में प्रभारी ककराली गेट वन चेक पोस्ट महेश सिंह अधिकारी वन दरोगा,वन आरक्षी ज्योति पंत,सुमन चौहान,डूंगर सिंह,योगेश जोशी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का तेजी के साथ हो रहा है समग्र विकास‌।खुशी तब हुई जब अपनी माटी का तिलक लगाने के लिए लोग लौटने लगे हैं अपने गाँव-कोश्यारी।

..

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page