टनकपुर(उत्तराखंड)- पहाड़ों से वन संपदा की तस्करी कर मैदानी इलाकों में ले जाने की सूचना पर शारदा वन रेंज की टीम द्वारा टनकपुर ककराली गेट वन चेक पोस्ट पर चलाई गई चेकिंग अभियान में लाखों रुपए के लीसे के कनस्तर पकड़ेने में सफलता मिली है।पकड़े गए लीसे की कीमत वन विभाग ने साढ़े तीन लाख के लगभग आंकी है।साथ ही वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर केंटर ट्रक व अवैध लीसे के 244 टीन के कनसतर को सीज किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार चंपावत वन प्रभाग के शारदा वन रेंज की टीम को पहाड़ से तस्करी कर लाए जा रहे हैं लाखो की लागत के अवैध लीसे को पकड़ने में सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर शारदा वन रेंज के ककराली गेट वन चौकी प्रभारी महेश सिंह अधिकारी वन दरोगा के नेतृत्व में वन कर्मियों ने चंपावत की तरफ से आ रहे एक ट्रक संख्या यूपी 81बी टी1915 की तलाशी लेने पर उसमें गुप्त केबिन में छुपा कर लाए जा रहे 244 टीन लीसे को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है।
वन विभाग की टीम ने 244 टीन लीसे को ट्रक सहित वन रेंज परिसर में सीज कर दिया है। उप प्रभागीय वनाधिकारी शारदा डॉ शालिनी जोशी द्वारा मिली जानकारी अनुसार पकड़े गए 43 कुंतल लीसे की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख आंकी गई है वही 244 टीन लीसे सहित लीजे तस्करी में प्रयुक्त केंटर वाहन को सीज करने की कार्यवाही कर उक्त मामले में भारतीय वन अधिनियम 1927 यथा संशोधित 2001 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 15/शारदा/2024-25 ,पंजीकृत किया गया है।
वही लाखो के लीसे को पकड़ने वाली वन विभाग की टीम में प्रभारी ककराली गेट वन चेक पोस्ट महेश सिंह अधिकारी वन दरोगा,वन आरक्षी ज्योति पंत,सुमन चौहान,डूंगर सिंह,योगेश जोशी शामिल रहे।
..