टनकपुर: सोमवार को होनें वाले नामांकन को लेकर प्रशासन नें जारी किया सर्कुलर, प्रत्याशी के अलावा चार लोग ही तहसील परिसर में करेंगे प्रवेश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चम्पावत)- सोमवार को अंतिम दिन का नामांकन होना है। जिसमें प्रत्याशी के साथ तमाम समर्थको के उमड़ने की सम्भावना है। जिसको लेकर प्रशासन नें रूट चार्ट, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं के लिए सर्कुलर जारी किया है। उम्मीदवार सहित पांच लोगो के अलावा अन्य लोग तहसील परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे। इस आशय की जानकारी उपजिलाधिकारी आकाश जोशी से प्राप्त हुई।

इस सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा नें बताया सोमवार को होनें वाले नामांकन को लेकर एसडीएम आकाश जोशी की अध्यक्षता में व्यवस्थाओ को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंनें बताया कल सोमवार को नगर निकाय निर्वाचन के नामांकन का अन्तिम दिवस है। प्रत्याशियो के साथ उनके समर्थक अत्यधिक संख्या में अपने वाहनो से नामांकन में प्रतिभाग करने आते है। जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। नामांकन में आने वाले प्रत्याशियो व उनके समर्थको को सूचित किया जाता है कि अपने वाहनो को टैक्सी स्टैण्ड व डिग्री कालेज प्रांगण (अस्थाई पार्किंग) में अपने वाहनो को खडा करेंगे, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित ना हो। इसके अलावा तहसील परिसर में नामांकन के दौरान प्रत्याशी सहित सिर्फ पांच लोगों के प्रवेश की अनुमति होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

इससे अधिक समर्थको का प्रवेश नामांकन के दौरान तहसील परिसर में प्रतिबंधित होगा। उन्होंनें कहा नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। उन्होंनें सभी प्रत्याशियों व उनके समर्थको से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

इस दौरान उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़, उपनिरीक्षक राकेश कठायत के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles