टनकपुर: आखिरकार लंबे विवाद के बाद टनकपुर टैक्सी यूनियन विवाद का खुली बैठक में हुआ पटाक्षेप, मदन कुमार के अध्यक्ष बने रहने पर बनी सहमति,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर में मां पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन के विवाद का पटाक्षेप हो गया है। यूनियन के संरक्षको व टैक्सी चालकों के मध्य हुई बैठक में वर्तमान अध्यक्ष मदन कुमार को टैक्सी चालकों व वाहन स्वामियों के मिले भारी समर्थन के बाद मदन कुमार के ही अध्यक्ष पद संभाले पर सहमति बन गई है।

टनकपुर में शनिवार को टैक्सी स्टेण्ड पर युनियन क़े विवाद क़े निपटारे को लेकर संरक्षकों की मौजूदगी में खुली बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमे काफी समय से चले आ रहे हाई प्रोफ़ाइल ड्रामे का गर्मागर्म बैठक क़े बाद समाधान हो गया, संरक्षकों की मोजुदगी में सभी टैक्सी स्वामियों ने मदन कुमार को अपना अध्यक्ष मानते हुए अनावश्यक चुनाव किये जाने से इंकार किया।बैठक से पूर्व दोनों पक्षों में तीखी नोक झोक भी सामने आई,लेकिन बैठक में आपसी बातचीत से इस विषय को सुलझा लिया गया।

आपको बता दे टैक्सी यूनियन क़े संरक्षक लक्ष्मण सिंह पाटनी, करन सिंह सजवाण और केएन पाण्डे की मौजूदगी में युनियन की हंगामेदार बैठक का शुभारम्भ हुआ। लगभग तीन घंटे चली बैठक में आखिरकार वर्तमान अध्यक्ष मदन कुमार क़े पक्ष में टैक्सी स्वामियों ने अपना विश्वास व्यक्त करते हुए उनके ही नेतृत्व में यूनियन का संचालन किये जाने का ऐलान किया है,

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत: सुखीढांग इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग में अचानक कार में लगी आग, कार सवार एक ही परिवार के चार लोगो की बची जान
बैठक में वाहन स्वामियों व चालकों के समर्थन पर धन्यवाद करते यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार

वही टैक्सी यूनियन अध्यक्ष का विरोध कर रहे महासचिव नारायण गैंडा ने यूनियन में वापिसी किये जाने का दावा किया है, लेकिन इसमें यूनियन क़े लोगो क़े मुताबिक संशय बना हुआ है।इस दौरान तीनो संरक्षकों क़े अलावा तमाम यूनियन क़े पदाधिकारी और वाहन स्वामी मौजूद रहे। फिलहाल लंबे समय से चले आ रहे हैं टनकपुर टैक्सी यूनियन के विवाद का पटाक्षेप होने के साथ ही मदन कुमार को ही अध्यक्ष रूप में टैक्सी स्वामियों द्वारा स्वीकार किया गया।जिस पर मदन कुमार द्वारा यूनियन से जुड़े सभी टैक्सी स्वामियों का आभार जताया गया।वही पूर्ण ईमानदारी के साथ यूनियन को आगे बड़ाने व सभी टैक्सी चालकों व स्वामियों के हितों की लड़ाई को पूर्ण समर्पण के साथ लड़ने की बात कही गई।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles