टनकपुर(चंपावत)
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे एबीवीपी छात्र संगठन से जुड़े आंदोलित छात्रों को अपनी बीजेपी नेताओं का समर्थन मिलने लगा है।धरना स्थल पर आमरण अनशन के तीसरे दिन भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के कुमाऊं संयोजक नरेश सकारी, जिला पंचायत सदस्य किरन देवी ने एबीवीपी कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन दिया।साथ ही विश्व विद्यालय द्वारा छात्रों की मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही।
इसी बीच आंदोलनकारी छात्रों से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के अधिकारियों ने भी मुलाकात कर आमरण अनशन में बैठे छात्रों का हाल जाना, साथ ही महाविद्यालय प्राचार्य से मुलाकात कर शीघ्र ही छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही।
आमरण अनशन के तीसरे दिन चिकित्सा विभाग की टीम ने अनशन पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं समीर सिंह, मनीष सिंह बिष्ट, सौरभ पाण्डेय का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस दौरान एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजत त्रिपाठी, नितिन मंगला, सुमित बोहरा, हिमानी, भावना, मानसी, नितिन, नवाज, रोहन गड़कोटी, दीपांशु बिष्ट, भूमिका, चेतन व अन्य छात्र उपस्थित रहे।