टनकपुर: विभिन्न मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओ का आंदोलन जारी,आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारी छात्रों को धरना स्थल पर पहुंच बीजेपी नेताओं का समर्थन,सीएम कैंप कार्यालय टीम ने भी आंदोलित छात्रों से की वार्ता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे एबीवीपी छात्र संगठन से जुड़े आंदोलित छात्रों को अपनी बीजेपी नेताओं का समर्थन मिलने लगा है।धरना स्थल पर आमरण अनशन के तीसरे दिन भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के कुमाऊं संयोजक नरेश सकारी, जिला पंचायत सदस्य किरन देवी ने एबीवीपी कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन दिया।साथ ही विश्व विद्यालय द्वारा छात्रों की मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

इसी बीच आंदोलनकारी छात्रों से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के अधिकारियों ने भी मुलाकात कर आमरण अनशन में बैठे छात्रों का हाल जाना, साथ ही महाविद्यालय प्राचार्य से मुलाकात कर शीघ्र ही छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

आमरण अनशन के तीसरे दिन चिकित्सा विभाग की टीम ने अनशन पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं समीर सिंह, मनीष सिंह बिष्ट, सौरभ पाण्डेय का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस दौरान एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजत त्रिपाठी, नितिन मंगला, सुमित बोहरा, हिमानी, भावना, मानसी, नितिन, नवाज, रोहन गड़कोटी, दीपांशु बिष्ट, भूमिका, चेतन व अन्य छात्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles