टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर में सोमवार की शाम टनकपुर नगर पालिका परिषद ने बुजुर्गो क़े लिए भव्य सम्मान समारोह का शास्त्री तिराहे क़े समीप चेयरमेन विपिन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया। वही इस अवसर पर शास्त्री पार्क क़े सौन्दर्यकरण का विधिवत चेयरमैन द्वारा नगर पालिका सभासदों व वरिष्ट नागरिकों की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया।
नगर पालिका टनकपुर के अधिशाषी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी क़े संचालन में आयोजित बुजुर्गो क़े सम्मान समारोह में नगर क़े सभी 11 वार्डो क़े 300 से अधिक सीनियर सिटीजन को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा ने कहा आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश क़े पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती क़े अवसर पर नगर क़े बुजुर्ग व्यक्तियों क़े सम्मान क़े लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे नगर क़े बुजुर्गो का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ सम्मान समारोह क़े दौरान उन्होंने नगर पालिका द्वारा विगत पांच वर्षो क़े कार्यकाल में किये गये विकास कार्यो क़े बारे में स्थानीय लोगो को अवगत कराया, वही देश भर में स्वच्छता अभियान चलाने क़े लिए देश क़े प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश क़े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए शास्त्री पार्क क़े ऐतिहासिक महत्व क़े बारे में विस्तार से बताया।साथ ही नगर पालिका टनकपुर द्वारा 14 सितम्बर से चलाए गए स्वच्छता पखवाड़े में चलाए गए महा स्वच्छता अभियान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष विपिन वर्मा द्वारा नगर वासियों से पॉलिथीन का प्रयोग ना करने व नगर को साफ स्वच्छ बनाए रखने में पालिका प्रशासन का सहयोग किए जाने की अपील की गई।वही अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने स्वच्छता पखवाड़े में पालिका कर्मियो व विभिन्न विभागीय कर्मचारी व अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए स्वच्छता अभियान पर सभी का आभार व्यक्त किया गया।साथ नगर पालिका द्वारा जनहित में नगर की जनता के हितार्थ किए जा रहे विकास कार्यों की आमजन को मंच के माध्यम से जानकारी दी गई।साथ ही नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु सभी नगर वासियों के सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठायत, भागवत सरन, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मानंद पाण्डे,सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश चंद्र शास्त्री, पालिका सभासद कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, पूजा टम्टा, तुलसी कुंवर, योगेश पाण्डेय, सविता बिष्ट, अमित भट्ट, नामित सभासद कलावती कापड़ी, सभासद प्रतिनिधि वकील अंसारी, पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद, हेमंत टंडन, कनिष्ठ लिपिक अनुराधा यादव, टेक्स कलेक्टर कु प्रिया बिष्ट, नीरज सिंह,शकुन सक्सेना, मनोहर सिंह, विशाल बाबू, पर्यावरण पर्यवेक्षक राम रतन, उर्मिला देवी, वित्रा देवी, राजो देवी, शंकर, मोहित कुमार, नवल किशोर, अनुराग दुबे सफाई की ब्रांड अम्बेस्डर दीपा देवी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।