टनकपुर(चंपावत)- टनकपुर नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष अध्यक्ष एड. विपिन कुमार द्वारा वार्ड नं0 3 अम्बेडकर नगर में नव निर्मित स्व० श्री चन्दी प्रसाद मैमोरियल पार्क का लोकार्पण किया l उन्होंने कहा पालिका बोर्ड द्वारा वार्ड नं0 3 में छोटे बच्चों में खेल भावना व उनके बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए झूले भी लगाए गये है, इसके अलावा बुजुर्गो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पार्क का निर्माण किया गया है, पर्यावरण संरक्षण के लिए पार्क में पौध रोपण किया गया।हम आपको बता दे स्व श्री प्रसाद टाउन एरिया के पूर्व अध्यक्ष और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैl
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार ने कहा अम्बेडकर नगर के लोगो की भावनाओ के अनुरूप पालिका बोर्ड द्वारा पार्क का निर्माण कर उसका आज लोकार्पण किया गया है l उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अनुकम्पा से नगर पालिका द्वारा तमाम विकास कार्य किये गये है, वही सीएम धामी द्वारा चम्पावत जिले को आदर्श जिला बनाये जाने, टनकपुर में पहली बार निर्धन कन्याओ के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किये जाने, सुरंग में फॅसे छीनीगोठ के युवक सहित 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने पर नगर पालिका बोर्ड और स्थानीय लोग उनका आभार व्यक्त करते है, उनके आशीर्वाद से टनकपुर सहित पूरे प्रदेश में विकास की गंगा अनवरत बहती रहेगी l और नगर पालिका स्तर पर विकास कार्यो की एक नयी इबारत लिखी जाती रहेगी।
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद प्रकाश, अवर अभियन्ता लक्ष्मण सिंह बोहरा, सभासद हसीब अहमद, रईस अहमद, पूजा टम्टा, तुलसी कुवर, अमित भटट, सभासद प्रतिनिधि वकील अन्सारी, के अलावा जनचेतना परिषद की अध्यक्ष निशा वर्मा, पूरन चन्द गंगवार, अशोक कुमार, लाल बहादुर, मुकेश कश्यप, राजेश कुमार, ऋषिकेश उपाध्याय, अनूप सिंह यादव, डा० मो० हुसैन, सहित वार्ड की जनता और पालिका कर्मी मौजूद रहे।