

टनकपुर(उत्तराखंड) – चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने 19 अक्टूबर रविवार को टनकपुर पहुंच पंचमुखी गौशाला निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य में संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए कि गौशाला निर्माण कार्य मुख्यमंत्री की अपने विधानसभा क्षेत्र की मुख्य घोषणा है,जिसमें कार्य की गुणवत्ता और समय का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गौशाला निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया ताकि नगर में घूम रहे आवारा गोवंश पशुओं से आम जनता को निजात मिल सके। इस मौके पर डीएम ने गौशाला निर्माण संबंधित आवश्यक जानकारी भी ली।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद टनकपुर के अधिशासी अधिकारी दीपक चंद्र बुडलाकोटी, पालिका अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोरा, पालिका के पशु चिकित्सा अधिकारी टनकपुर उपस्थित रहे।