टनकपुर: कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तुलसी राम चौराहे में किया विशाल जनसभा का आयोजन,जनसभा के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन कर आमजनता से कांग्रेस को जिताने की करी अपील

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- निकाय चुनावों में प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस पार्टी ने टनकपुर के तुलसी राम चौक पर विशाल जनसभा का आयोजन कर शक्ति प्रदर्शन किया,इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी हेमा वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ भव्य जुलूस भी निकाला।

इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उनके साथ मोजूद रहे, जिन्होंने पार्टी के समर्थन में नारे लगा कांग्रेस प्रत्यासी को चुनावी जिताने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

कांग्रेस ने नगर में जुलूस के बाद तुलसीराम चौक में विशाल जनसभा जहां आयोजित की,वही कांग्रेस प्रत्यासी हेमा वर्मा ने जनसभा को संबोधित कर नगर की जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा।

इस मौके पर पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हमारी लड़ाई सीधे सत्ता पक्ष से है, हम विधानसभा की तीनों निकाय सीटों को बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर पूरी तरह से तैयार है और इस बार जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

वहीं प्रत्याशी हेमा वर्मा ने कहा, “महिलाओं का मुझे विशेष समर्थन मिल रहा है, जो हमारे पक्ष में एक मजबूत संकेत है। मैं विश्वास करती हूं कि इस बार हम बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे।”
यह शक्ति प्रदर्शन कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में अपने मजबूत उम्मीदवार और जनता के साथ जुड़ाव को दिखाने वाला था, और पार्टी का दावा है कि इस बार वे विधानसभा की तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles