टनकपुर: डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में सेवा संकल्प (धारिणी) की नशामुक्ति जागरूकता मुहिम,टनकपुर ने लिया संकल्प—युवाओं के साथ नशामुक्त उत्तराखंड की ओर मजबूत कदम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – टनकपुर स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन द्वारा नशा मुक्ति जनजागरूकता एवं युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में प्रेरित करना था।

कार्यक्रम में संस्थान के छात्र छात्राओं सहित विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नशा मुक्ति संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए सूचना विभाग के कुमाऊँ लोक सांस्कृतिक कला दर्पण, लोहाघाट दल ने एक मार्मिक एवं विचारोत्तेजक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। साथ ही एक लघु फ़िल्म के माध्यम से भी नशा मुक्ति का सशक्त संदेश प्रसारित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत; जम्मू कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास 22 नवंबर को सेना की अग्रिम चौकी में गोली लगने से मौत के उपरांत सोमवार को मृतक सैनिक का पार्थिव शरीर पहुंचा चंपावत,खरही गांव निवासी अग्निवीर जवान दीपक सिंह को नम नेत्रों से परिजनों एवं सैकड़ो लोगो ने दी अंतिम विदाई। सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विचार-संवाद, चर्चा एवं “नशा मुक्त उत्तराखंड” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें उत्तम तिवारी ने प्रथम, मोनिका पांडे ने द्वितीय और दिया जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान दून मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरीटेंडेंट एवं विशेषज्ञ नंदन सिंह बिष्ट ने युवाओं के लिए परामर्श सत्र का संचालन किया। उन्होंने नशे के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और पारिवारिक दुष्प्रभावों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा तनाव प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, आत्मविश्वास और जीवन कौशल पर उपयोगी सुझाव साझा किए।

कॉलेज के डायरेक्टर एच.एल. मंडोलिया ने फाउंडेशन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवा वर्ग ही समाज परिवर्तन की सबसे बड़ी शक्ति है, और ऐसे आयोजन उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों ने “No to Drugs” सेल्फ़ी अभियान में हिस्सा लेकर समाज को स्पष्ट संदेश दिया—“नशा नहीं, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाभिमान और सपने ही जीवन का आधार हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन का बनबसा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन,आमजन के स्वास्थ्य हेतु समर्पित निःशुल्क शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हुआ उपचार,

सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन की संस्थापक ट्रस्टी श्रीमती गीता धामी ने प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए सामूहिक नशा मुक्ति शपथ दिलाई।उन्होंने कहा, “नशा किसी एक व्यक्ति की समस्या नहीं, यह परिवारों के दुख, टूटे सपनों और बिखरते भविष्य की जड़ है। यदि हमारी मुहिम किसी एक युवा को नशे से दूर रख सके या किसी माँ की आँखों में उम्मीद लौटा दे—तो यही हमारी सबसे बड़ी सफलता है। सेवा संकल्प समाज के प्रति संवेदना और जिम्मेदारी का प्रतीक है।”

उन्होंने आगे बताया कि फाउंडेशन भविष्य में विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा ग्रामीण व दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम, परामर्श शिविर, जीवन कौशल प्रशिक्षण और नशा पीड़ित परिवारों के सहयोग हेतु कार्यक्रम लगातार जारी रखेगा, ताकि आने वाली पीढ़ी एक स्वस्थ, सुरक्षित और नशामुक्त उत्तराखंड में जीवन जी सके।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा; घूंघट से निकलकर आत्मनिर्भरता की राह पर बढ़ रहीं महिलाएँ- गीता धामी

इस दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा गोविंद सामंत, अध्यक्ष नगर पंचायत बनबसा रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा विश्वकर्मा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज सिंह, इंजीनियरिंग कॉलेज डायरेक्टर एच एल मंडोरिया, पुलिस उपाधीक्षक सुश्री वंदना वर्मा, निरीक्षक कोतवाली चेतन रावत, एनटीएफ प्रभारी सोनू बोरा सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles