टनकपुर: एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति डॉ सत्यपाल बिष्ट ने टनकपुर पहुंच डिग्री कॉलेज टनकपुर के प्राचार्य शिक्षक व छात्र छात्राओं से की मुलाकात,उनकी समस्याओं को सुन निस्तारण को लेकर किया आश्वत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति डॉ सत्यपाल सिंह बिष्ट ने चम्पावत जनपद के राजकीय महाविद्यालय टनकपुर पहुंच प्राचार्य शिक्षको व छात्र छात्राओं से मुलाकात कर शैक्षणिक समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय पहुंच प्राचार्य से कॉलेज में चल रहे पठन पाठन सहित विभिन्न विषयों पर वार्ता की।इसके साथ ही उन्होंने इस अवसर पर डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं से उनकी शैक्षणिक समस्याओं के बारे में भी पूछा। साथ ही उनकी समस्याओं को सुन उनके निराकरण का छात्र-छात्राओं को आश्वासन भी दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बिगराबाग इलाके के तालाब में तैरता मिला युवक का शव,परिजनों में मचा हड़कंप,सोमवार से लापता था मृतक युवक,जांच शुरू

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी अपनी समस्याओं को कुलपति के समक्ष रखा। कुलपति डॉ सत्यपाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की टनकपुर महाविद्यालय में पहुंचने का उनका उद्देश्य कॉलेज में पहुंचकर छात्र-छात्राओं व महाविद्यालय के शिक्षकों से शैक्षणिक संबंधी समस्याओं को मौके पर सुन उनका समाधान करना है।कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अधिकतर परीक्षा व रिजल्ट संबंधित समस्याओं को उनके समक्ष रखा है।उनके जल्द निराकरण हेतु उन्होंने बच्चो को आश्वत किया है।इसके अलावा शिक्षको के कमी के विषय में भी उन्हें बताया गया है जिस पर उनके द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री सहित उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक इस बात को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।ताकि महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय में शिक्षको की कमी जल्द पूरी हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में 57 वी वाहिनी एसएसबी सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कर रही है सराहनीय पहल, एसएसबी ने बनबसा के देवीपुरा में दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की एक बार फिर करी पहल ,निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से भी सीमांत जनता को दिया लाभ

इस अवसर पर चंपावत कैम्पस के नोडल अधिकारी नवीन भट्ट,कमल बिष्ट,पंकज उप्रेती,महाविद्यालय के शिक्षक गण,छात्र संघ पदाधिकारी व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर : युवाओं के रोजगार के सपनो को साकार करता जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी,विभिन्न विभागों में चयनित बच्चों का जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा मुंह मिठा कर किया गया स्वागत, चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की करी कामना
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles