टनकपुर: भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ दशहरा महोत्सव का आगाज, गांधी मैदान टनकपुर में आज से शुरू होगा श्रीमद भागवत कथा पाठ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- नवयुवक रामलीला कमेटी टनकपुर द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव का रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया। रविवार सुबह टनकपुर के रामलीला मैदान (गांधी मैदान) से भव्य कलश यात्रा आरंभ होकर शारदा घाट पहुंची, जहां यात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालु मां शारदा से जल भरकर यात्रा वापस आयोजन स्थल पर पहुंचे, जहां कलशों का विधिवत पूजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: अब दरोगा संदीप पिलख्वाल को सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियां,अपनी सुरक्षा की जताई चिंता,अधिकारियों द्वारा मुकदमा दर्ज ना करने पर कोर्ट का करेंगे रुख,रखा अपना भी पक्ष

कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि रविवार को कलश यात्रा के साथ दशहरा महोत्सव का शुभारंभ हो गया। सोमवार (23 सितंबर) से आचार्य प्रवर अनंत दास जी महाराज के सानिध्य में श्रीमद भागवत का पाठ किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर कथा श्रवण करने का आवाहन किया है।

इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक संजय अग्रवाल, संरक्षक ओमकार सिंह, अध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल, संस्थापक नीरज सिंह, संस्थापक विशाल अग्रवाल, बोर्ड अध्यक्ष गौरव गुप्ता, सचिव मयंक पंत, उपाध्यक्ष संजय गर्ग, उपाध्यक्ष कल्पना आर्य, उपाध्यक्ष अतुल शारदा, उपाध्यक्ष करन शर्मा, कोषाध्यक्ष अमित परवेज, मीडिया प्रभारी विनय शर्मा, नितिन गुप्ता, आशु गर्ग, पूनम कोहली, मयंक गर्ग, नेहा पांडे, सुषमा गुप्ता व कमेटी अन्य सदस्य और स्थानीय जनता शामिल रही।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page