टनकपुर: पर्यावरण संरक्षण समिति टनकपुर नें किया सम्मान समारोह का आयोजन,आपदा में बेहतरीन राहत कार्य को लेकर एसडीएम टनकपुर सहित विधायक प्रतिनिधि एवम कैम्प कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारियो को किया सम्मानित,पर्यावरण संरक्षण के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का अध्यक्ष दीपा देवी ने दोहराया संकल्प

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- पर्यावरण संरक्षण समिति टनकपुर के द्वारा आपदा के दौरान बेहतरीन कार्य किये जाने पर मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय सहित उपजिला अधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए हुए उन्हें सम्मानित किया गया। आपदा प्रभावितो को समय पर राहत उपलब्ध किये जानें पर सीएम धामी और प्रशासनिक अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया।

गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता व बीएल यादव के सफल संचालन में आयोजित सम्मान समारोह मे तमाम बच्चों नें पर्यावरण से संबंधित बेहतरीन कार्यक्रम पेश किये।कुमाऊं मंडल विकास निगम अतिथि गृह सभागार टनकपुर में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार जहां मुख्य अतिथि रहे तो वही सीएम कैम्प कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान, जेएस नेगी एवं एसडीएम आकाश जोशी ने विशिष्ट आतिथ्य के रूप में शिरकत की। पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए कार्य करने वाली संस्था पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी नें समिति के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।साथ ही संस्था के पर्यावरण संरक्षण के अभियान को जन जन तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया।

सम्मान समारोह में सीएम धामी की विधानसभा चम्पावत के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, सीएम कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल सिंह चौहान, प्रशासनिक अधिकारी जेएस नेगी, उपजिला अधिकारी टनकपुर आकाश जोशी को कुछ समय पहले टनकपुर क्षेत्र में आई भीसंड आपदा में प्रभावित लोगो को तत्काल राहत देने व आमजन को आपदा के कठिन समय में हर संभव सहायता पहुंचाने के सराहनीय कार्य के चलते संस्था द्वारा
उन्हे मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल की छात्रा नीतू व अंशिका ने सीबीएसई क्लस्टर एथलीट में जीता गोल्ड व सिल्वर मेडल

इसके अलावा टीआरसी प्रबंधक मनोज कुमार, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र चंद देवा को भी सम्मान से नवाजा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रस्तुति देने वाले बच्चों को उपस्थित मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों नें सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों में डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी के मोहित ने गोल्ड व वेदांत ने जीता सिल्वर मेडल,शिक्षा के साथ खेलो में भी प्रतिभा निखर रहा डायनेस्टी

सम्मान समारोह कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण समिति,टनकपुर,चंपावत की अध्यक्ष दीपा देवी के
साथ संस्था की अनुराधा यादव, शम्मी कोहली, अनीता यादव, उचौलीगोठ प्रधान प्रतिनिधि गणेश महर, महेश कुमार आर्या, गोदावरी देवी, कविता कोहली, अनीता देवी, गीता देवी, उषा देवी, लक्ष्मी देवी, कलावती देवी, गीता चंद्र, ममता, कमलेश, विमला देवी, पार्वती देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:खन्स्यू थाना पुलिस द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई प्रकरण पर पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरू ने संभाला मोर्चा,ग्रामीणों के साथ एसपी सिटी से मिल आरोपी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page