टनकपुर: बरसात में होने वाली संक्रामक बीमारियों से नगर की सुरक्षा हेतु अधिशासी अधिकारी बीपी जोशी ने चलाया अभियान,पूरे नगर को कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर किया जा रहा सेनीटाइज,विशेष सफाई अभियान हेतु जुटे पर्यावरण मित्र

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- अक्सर देखने को मिलता है कि नगर पालिका क्षेत्रों में दवाओं के छिड़काव या सफाई अभियान को लेकर आम जनता को आंदोलित होना पड़ता है। लेकिन प्रदेश की एक ऐसी नगर पालिका है जहां पर अधिशासी अधिकारी अपनी कर्मठता के चलते आमजन को इस तरह के कोई मौके नहीं देते।

जी हां हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत के नगर पालिका क्षेत्र टनकपुर की। वर्तमान में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का दायित्व भूपेंद्र प्रकाश जोशी संभाल रहे हैं। नगर पालिका में साफ सफाई आमजन की समस्याओं को लेकर हमेशा सजग रहने वाले अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी मानसून के सीजन में अलर्ट मोड पर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

बीते दिनों बरसाती नालों द्वारा भारी बरसात के चलते नगर में विभिन्न इलाकों में जल भराव की स्थिति के बाद नगर पालिका प्रशासन प्रभावित क्षेत्र में आमजन को राहत देने हेतु जूटा रहा।वही अब बरसात में होने वाली डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से नगर वासियों को बचाने हेतु अधिशासी अधिकारी जोशी ने विशेष अभियान चलाया है। पूरे नगर को कीटनाशक दवाइयां के माध्यम से सेनीटाइज किया जा रहा है। नगर के विभिन्न वार्डों गलियों बाजार क्षेत्र में नगर पालिका के कर्मचारी डेंगू मलेरिया से बचाव हेतु कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं। इसके साथ ही नगर पालिका के द्वारा नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है पालिका के कर्मचारी बरसात में जल निकासी सुचारू रूप से हो सके इसके लिए नाले नालियों को तली झाड़ सफाई के माध्यम से सफाई अभियान में जुटे हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

वही पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों के क्रम में जिलाधिकारी नवनीत पांडे व पालिका प्रशासक एसडीएम आकाश जोशी के निर्देशों उपरांत उनके नेतृत्व में नगर पालिका टनकपुर क्षेत्र में बरसात में होने वाली डेंगू व मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियो से नगर वासियों के बचाव हेतु पालिका क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।नगर के नाले नालियों व विभिन्न वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।नगर को साफ स्वच्छ व जल भराव मुक्त रखने हेतु पिछले कई महीनो से नगर पालिका प्रशासन पूरी शिद्दत के साथ जुटा हुआ है।उनका उद्देश्य नगर पालिका क्षेत्र को ग्रीन क्लीन व जल भराव मुक्त रखना है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles