टनकपुर: बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर में 5 दिवसीय अनोखी बाल कार्यशाला का हुआ शुभारंभ,पुस्तक मेला आयोजन समिति टनकपुर एवम बालप्रहरी पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रही बाल कार्यशाला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जनपद के अटल उत्कृष्ट पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर में होगा 5 दिवसीय अनोखी बाल कार्यशाला का रविवार से शुभारंभ हो गया।बाल कार्यशाला पुस्तक मेला आयोजन समिति टनकपुर एवम बालप्रहरी पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रहा है।

पुस्तक मेला आयोजन समिति के सचिव नवल किशोर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अनोखी बाल कार्यशाला में
बालप्रहरी पत्रिका के प्रधान संपादक उदय किरौला अगले पांच दिनों में बच्चों को विशेष मार्गदर्शन देंगे।कार्यशाला में समूह गीत, खेल, मेरा परिचय, कविता लेखन एवम पाठन, मेरे जीवन की घटना, ड्राइंग, रिपोर्ट, दीवार अखबार गतिविधियों के साथ- साथ विविध बाल प्रतियोगिताएं यथा: नाम लेखन, शब्द लेखन एवम सामान्य ज्ञान आदि भी आयोजित कराई जाएंगी। बाल कार्यशाला में 20 से अधिक विद्यालयों के लगभग 80 से अधिक विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे है।

कार्यशाला दिनांक 17 दिसंबर 2023 से दिनांक 21 दिसंबर 2023 तक प्रातः 9:39 बजे से सायं 3:30 बजे तक आयोजित की जा रही है।कार्यशाला के आयोजक मंडल पुस्तक मेला समिति के अध्यक्ष रोहिताश अग्रवाल, श्रीमती हंसा जोशी, नवल किशोर तिवारी, अनिल चौधरी (पिंकी), इंद्रेश लोहनी, त्रिलोचन जोशी, धीरज मौनी आदि रहेंगे। शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी चंपावत: भारत जोशी ने बताया कि उक्त कार्यशाला एवम पुस्तक मेले के सफल आयोजन हेतु पुस्तक मेला आयोजन समिति के आग्रह पर मुख्य शिक्षाधिकारी चम्पावत के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य श्रीमती गीता चंद को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग
यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page