टनकपुर: स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड डॉ आर राजेश ने टनकपुर क़े आमबाग में स्थित हेल्थ एन्ड वैलनेस सेंटर व उपजिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण,स्वास्थ्य व्यवस्थाओ की पड़ताल कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत) – कुमाऊं के चार दिवसीय दौरे पर निकले उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव व चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ आर राजेश ने रविवार को चम्पावत जिले के टनकपुर पहुँच टनकपुर क़े ग्राम आमबाग में हेल्थ एन्ड वैलनेस सेंटर उपकेंद्र
व उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव के साथ कुमाऊं स्वास्थ्य निदेशक डॉ तारा आर्य सीएमओ चम्पावत के के अग्रवाल व उपजिला चिकित्सालय प्रबन्धन मौजूद रहा। स्वास्थ्य सचिव ने हेल्थ एन्ड वैलनेस सेंटर उपकेंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया, उन्होंने उपकेंद्र क़े निरीक्षण क़े दौरान आयुष्मान कार्ड और आभा आई डी बनाये जाने क़े निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबद्ध में ली समीक्षा बैठक,सीएम ने पूर्णागिरी मेले में मुंडन हेतु जिला पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क को कम लिए जाने के दिए निर्देश

इसके उपरांत स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश ने टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय पहुंच स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का हाल जाना,साथ ही पैथलॉजी,एक्सरे, आयुष्मान कार्ड निर्माण चिकित्सा सुविधा का हाल जान अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की पड़ताल की।इसके अलावा स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल प्रबंधन को मरीजो को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के भी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए।इस अवसर पर मेडिकल लेब टेक्नोलॉजिस्ट संघ उत्तराखण्ड व उत्तराखण्ड मातृ शिशु एव परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन सौंपा।जिस पर स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य संगठनों की समस्याओं पर शासन स्तर पर मंथन कर उनके निस्तारण हेतु उन्हें आश्वस्त किया।

वही मीडिया से रूबरू होते स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा वो चार दिन क़े कुमाऊं दौरे पर आये है, जिसके तहत आज टनकपुर चम्पावत और लोहाघाट का निरीक्षण किया जाएगा, उसके पश्चात पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर क़े स्वास्थ्य केन्द्रो और जिला अस्पतालों का निरीक्षण होगा l उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सरकार की विशेष प्राथमिकता में शुमार है वही इसके साथ आभा आई डी का होना आवश्यक है, जिसके तहत सरकार द्वारा पांच लाख तक क़े इलाज की व्यवस्था निःशुल्क की गयी है l उन्होंने कहा वर्त्तमान समय तक 52 लाख आयुष्मान कार्ड बना दिए गये है और अभी लगभग 25 लाख कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में आयोजित हुई एनसीसी एयर विंग जूनियर डिवीजन भर्ती,उत्साह के साथ छात्र छात्राओं ने किया भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग

इस दौरान निदेशक डॉ तारा आर्य, सीएमओ चम्पावत डॉ के के अग्रवाल, एसीएमओ डॉ कुलदीप यादव, सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी डॉ एलएम रखोलिया, डॉ उमर, डॉ आफ़ताब सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles