टनकपुर: एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सैलानीगोठ इलाके से अल्टो कार से 10.65 ग्राम स्मैक बरामद कर एक तस्कर को दबोचा,आरोपी तस्कर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत): नशे के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है, पुलिस और एसएसबी द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान टनकपुर के सैलानीगोठ से एक अभियुक्त को अल्टो कार में 10.65 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया l अभियुक्त के विरुद्ध थाना टनकपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार को सीज किया गया l इस आशय की जानकरी टनकपुर पुलिस से मंगलवार को प्राप्त हुई l

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के चकरपुर बिचपुरी हल्दू निवासी पीयूष जोशी ने जेईई मेंस परीक्षा 2024 में अखिल भारतीय स्तर की कठिनतम परीक्षा में 691 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन,पीयूष शिक्षाविद प्रकाश जोशी के पुत्र व वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी के है भतीजे

पुलिस ने बताया प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एसएसबी के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था l चेकिंग के दौरान सैलानीगोठ में संयुक्त टीम ने अल्टो कार संख्या UK03C-1586 में 10.65 ग्राम स्मैक बरामद कर अभियुक्त 28 वर्षीय शहजादे खान उर्फ़ सज्जू पुत्र स्व जाहिद राशिद खान निवासी वार्ड नं 3 वर्मा लाइन थाना टनकपुर जिला चम्पावत को गिरफ्तार किया l अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है l पुलिस के मुताबिक़ इससे पहले भी अभियुक्त दो बार एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चूका है l

पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवल किशोर, हे का एजाज अहमद, का शाकिर अली, का नासिर हुसैन के अलावा एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र, का जीडी सूरज सोलंकी, और का जीडी पुनीत मौजूद रहे l

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles