टनकपुर: नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में लगभग तीन दर्जन प्रस्ताव सर्व सम्मति से हुए पारित, बीते कई सालों से नियमतीकरण की बांट जोह रहे पालिका के कुछ कर्मचारियों को फिर लगी बोर्ड बैठक से निराशा हाथ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चंपावत)- टनकपुर में शनिवार को पालिका सभागार में पालिका बोर्ड की अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग तीन दर्जन प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुए, दीपावली क़े अवसर पर नगर क़े मुख्य चौराहो पर स्वागत द्वार बनाकर शहर को सजाये जाने पर आम सहमति बनी, वही विशेष सफाई अभियान और कीटनाशकों क़े छिड़काव क़े लिए कमेटी का गठन किया गया l वही बोर्ड क़े कार्यकाल समापन से पूर्व हुई महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक में नियमतीकरण की बांट जोह रहे पालिका के कुछ कर्मचारियों को इस बार भी बोर्ड बैठक से निराशा हाथ लगी

वही शनिवार को पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा की अध्यक्षता एवं अधिशाषी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी क़े संचालन में आयोजित बोर्ड बैठक में नगर क्षेत्र में डेंगू/मलेरिया की सम्भावनाओ को देखते हुये विशेष सफाई अभियान अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा क़े नेतृत्व व देखरेख में चलाये जाने, कीटनाशकों क़े छिड़काव व फोगिंग क़े लिए गठित कमेटी में
अनुराधा यादव, हेमंत टण्डन, और प्रिया बिष्ट को सदस्य चुने जाने, पालिका कर्मियों हेतु चलायी जा रही कल्याण कारी योजनाओ का लाभ कर्मचारियों को दिए जाने, दिपावली के अवसर पर मुख्य चौराहे पर स्वागत द्वार एवं बाजार की सजावट किये जाने, महिला समूहो का तत्परता से गठन कर एवं सी०एल०सी० केन्द्र का संचालन एवं सी०एल०सी० केन्द्र में महिला समूह के उत्पाद बिक्री कर महिला समूह को अधिक से अधिक लाभ दिए जाने, नये वार्डों में पथ-प्रकाश हेतु स्ट्रीट लाईटों का विस्तारीकरण किये जाने, नगर क्षेत्र के 365 लीज पट्टों का नवीनीकरण एवं नगर क्षेत्र के अन्य वार्डो की भूमि का विनियमितिकरण तथा तहसील से नगर क्षेत्र की समस्त भूमि के अभिलेख नगर पालिका को स्थांतरित किये जाने सहित तीन दर्जन प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,
नगर पालिका टनकपुर बोर्ड बैठक

इस अवसर पर पालिका के सभासद हसीब अहमद, कपिल उप्रेती, योगेश पाण्डेय, रईस अहमद, पूजा टम्टा, सविता बिष्ट, तुलसी कुँवर, नामित सभासद केदार दत्त जोशी पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चन्द क़े अलावा वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

दीपावली से ठीक पहले हुई बोर्ड बैठक में नियमतीकरण की उम्मीद लगाए कर्मचारी फिर हुए निराश

नगर पालिका टनकपुर की दीपावली से ठीक पहले हुई महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक में कर्मचारियों के नियमतीकरण के प्रस्ताव के इस बार भी ना आने पर बीते सात- आठ सालो से नियमतीकरण की बांट जोह रहे कर्मचारियों को भारी निराशा हाथ लगी।हम आपको बता दे की नगर पालिका टनकपुर में चार कर्मचारी बीते कई वर्षो से नियमतीकरण की बांट जोह रहे है।पालिका बोर्ड के इस कार्यकाल के समापन से ठीक पहले हुई बोर्ड बैठक में कर्मचारियों को उम्मीद थी की इस बार उन्हें दीपावली से पहले नियमतीकरण का तोहफा पालिका बोर्ड द्वारा नियमतीकरण का प्रस्ताव पास कर दिया जायेगा।लेकिन बोर्ड बैठक में नगर के विभिन्न मुद्दों के प्रस्ताव तो पास हुए लेकिन कर्मचारियों के नियमतीकरण के विषय में किसी भी तरह की चर्चा ना होने के बाद अब नियमतीकरण की उम्मीद लगाए बैठे कर्मचारी भारी निराशा में डूब गए है।फिलहाल पूरे मनोयोग से नगर पालिका में अपने कर्मचारियों दायित्व का निर्भर कर रहे इन कर्मचारियों को नियमतीकरण के विषय पर बोर्ड को अवश्य सोचना चाहिए था।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles