टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर नगर में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में जिए सिटीजन लाइब्रेरी के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा जिये पहाड़ सिटीजन न्यू मार्केट टनकपुर में शिक्षक दिवस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। जिसका संचालन सौरभ कलखुडिया ने किया।
कार्यक्रम में जीवन सिंह नेगी(
मुख्यमंत्री कार्यालय टनकपुर) उपस्थित रहे
कार्यक्रम में चयनित छात्रा अंजलि चंद यूकेपीसीएस2021, चयनित छात्र रोहित भट्ट नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कापरेटिव बैंक क्लर्क, चयनित छात्रा अंकिता भट्ट उधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट कापरेटिव बैंक क्लर्क अपने अनुभव के बारे में बताया।
बच्चों ने किताबों को एक अच्छा शिक्षक मानते हुए कहा की
शिक्षक केवल वो नहीं होता जो हमें कक्षा मे पढा़ते हैं बल्कि जीवन मे हर वो व्यक्ति शिक्षक है जिससे हम कुछ न कुछ सीख आगे बड़ते रहते हैं।
शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है जो खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को प्रकाशित करता है
शिक्षक ज्ञान का प्रकाश है, जो अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है।
अन्त में चयनित छात्र छात्राओं द्वारा केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। लाईब्रेरी में सभी छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया।
कार्यक्रम में रजत गुप्ता, रिषभ श्रीवास्तव,आरिस अंसारी,अखिल सिंह, सुभाष अधिकारी,नीरज मुरारी, अंकित खर्कवाल,नीरज मुरारी, करन सिंह,दिपाली सिंह ,मानवी ठाकुर, उद्देश्या शर्मा , शहनाज़, नेहा सिंह, नेहा भण्डारी, आरती आर्य, दीपा यादव, आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।