टनकपुर: पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का चंपावत जिले के टनकपुर से होगा आगाज,शनिवार को पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को सीएम धामी दिखा सकते है हरी झंडी,कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रा शुभारंभ की तैयारियों में जुटा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – देश भर में फैले कोरोना संक्रमण के चलते 5 साल पहले उत्तराखंड के हल्द्वानी से आयोजित होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा जहां बंद हो गई थी, वही एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से इस यात्रा का आगाज होने जा रहा है।शुक्रवार की शाम को चंपावत जिले के टनकपुर के शारदा पर्यटक आवास गृह में देश भर से पहुंचने वाली यात्रियों के पहले दल के स्वागत हेतु कुमाऊं मंडल विकास निगम के टनकपुर स्थित अतिथि गृह में तैयारिया युद्ध स्तर पर की जा रही है।

कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल में देश के उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश,दिल्ली,गुजरात, जम्मू एंड कश्मीर,महाराष्ट्र,राजस्थान,तमिलनाडु,वेस्ट बंगाल सहित कुल 9 राज्यों से 45 यात्री शुक्रवार की शाम को टनकपुर स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के अतिथि गृह में पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पत्रकार पर हमले को लेकर जताया आक्रोश, चंपावत एसपी को सौंपा ज्ञापन

जिनके स्वागत की तैयारिया केएमवीएन अतिथि गृह प्रबंधन द्वारा की जा रही है।कुमाऊं मंडल विकास निगम के टनकपुर अतिथि गृह के मैनेजर मनोज कुमार द्वारा मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड में कोरोना के समय बंद हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर पांच साल बाद सीएम धामी के प्रयासों से पहली बार टनकपुर से प्रारंभ होने जा रही है,पहले यह यात्रा हल्द्वानी के काठगोदाम से अल्मोड़ा होते पिथौरागढ़ धारचूला गूंजी से मानसरोवर तक जाती थी,

यह भी पढ़ें 👉  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पत्रकार पर हमले को लेकर जताया आक्रोश, चंपावत एसपी को सौंपा ज्ञापन

लेकिन पहली बार यह यात्रा टनकपुर से शुरू होकर चम्पावत, पिथौरागढ़, धारचूला से गूंजी हो मानसरोवर तक का सफर तय करेंगी।इस यात्रा में देश भर के विभिन्न राज्यों से 45 यात्री जिनमे 32 पुरुष व 13 महिलाएं शामिल है शुक्रवार की शाम को टनकपुर पहुंचेंगे।जिनका टीआरसी टनकपुर केएमवीएम प्रबंधन द्वारा बुरास के वेलकम ड्रिंक व फूल मालाओं से स्वागत किया जायेगा।सभी यात्रियों के लिए उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन परोसे जायेंगे।जिसकी तैयारिया चल रही है।

कैलास मानसरोवर यात्रा के पहले दल के स्वागत हेतु टनकपुर में भारी उत्साह है।इस दल में 45 यात्रियों के साथ दो लाइजनिंग ऑफिसर एक गाइड भी मौजूद रहेंगे। वही कैलास मानसरोवर यात्रा के पहले दल को शनिवार सुबह को कुमाऊं मंडल विकास निगम के अतिथि गृह से रवाना किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के चकरपुर जंगल इलाके में आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी मुकेश पाल के पुत्र की हुई दुखद मौत,बाइक सवार एक अन्य युवक हुआ घायल,मृतक तनिष्क के परिजनों में मचा कोहराम

सूत्रों के अनुसार सीएम धामी के द्वारा यात्रा को रवाना किए जाने की सूचना भी सामने आ रही है। जल्द उनका कार्यक्रम भी सामने आ सकता है।फिलहाल टीआरसी टनकपुर के मैनेजर मनोज कुमार, मैनेजर कैलाश मानसरोवर यात्रा के शुभारंभ की तैयारियों में जुटे हुए है।टनकपुर से पहली बार इस यात्रा का भव्य आगाज किया जायेगा।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles