टनकपुर: मां शारदा के तट पर 1100 दीप प्रज्वलित कर सीएम पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिन पर दीर्घायु की करी कामना,शारदा आरती भजन संध्या से भक्ति मय हुआ टनकपुर शारदा घाट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चम्पावत में उनके जन्मदिन पर दिन भर उनकी दीर्घायु की कामना हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
वही शाम के समय टनकपुर में शारदा घाट में उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में भजन संध्या व दीप प्रज्वलन का भव्य आयोजन किया गया।मुख्यमंत्री के नोडल अधिकारी राजपाल चौहान व अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के निर्देशन में शारदा नदी के तट पर 1100 सौ दीप प्रज्वलित कर प्रदेश की खुशहाली व सीएम धामी की दीर्घायु की मां शारदा से कामना की गई।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: श्राद्ध के दिनों में पितर अपने परिजनों को देने आते हैं आशीर्वाद

मां शारदा के तट पर भव्य भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।जिसमे नवामी गंगे के नोडल अधिकारी डॉ पंकज उप्रेती व उनकी टीम द्वारा बेहद भक्ति मय भजनों की प्रस्तुति दे सभी उपस्थित जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया।सीएम के जन्मदिन के अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय जन शारदा घाट कार्यक्रम में उपस्थित रहा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान, नगर पालिका टनकपुर अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ पंकज उप्रेती, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपचंद पाठक, नरेश सकारी, पूरन मेहरा, मदन कुमार, अनीता यादव, भीम रजवार, राकेश कोहली, शशांक पांडे, कोमल गिरी, बसंतराज चंद के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत बनबसा स्वच्छता पखवाड़ा में नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने की शिरकत,नगर वासियों को स्वच्छता का संदेश दे अपने आसपास स्वच्छता रखने की दिलाई शपथ

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page