टनकपुर(चंपावत)- नगरीय क्षेत्र में भारी संख्या में घूमने वाले गौ वंशिय पशुओं से आजजन को निजात दिलाने व निराश्रित पशुओं को ठंड से राहत देने के साथ नगरीय क्षेत्र से रेस्क्यू कर गौशाला में सुरक्षित पहुंचाने के अभियान गौवंश को नगर पालिका टनकपुर द्वारा अधिशाषी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में बुधवार को भी जारी रखा गया।
बुधवार के दिन एक बार फिर नगर पालिका ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में नगर पालिका के पर्यावरण मित्र एवं कार्यदायी संस्था के०पी०एस० के कर्मचारियों द्वारा नगर क्षेत्रांतर्गत आवारा घूम रहे निराश्रित गोवंशीय आवारा 05 पशुओं को सुरक्षित पकड़कर पंजीकृत गौशाला नित्य आश्रम कालाझाला में सुरक्षित पहुँचाया गया है।इस दौरान हमलावर गौवंशीय पशुओं को बेहद सुरक्षित तरीके से जान जोखिम में डाल कर पालिका कर्मियो द्वारा पकड़ा गया।
अभियान गौवंश के बारे में नगर पालिका टनकपुर के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया की जिलाधिकारी नवनीत पांडे व उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी के निर्देशों के क्रम में अनवरत टनकपुर नगर पालिका परिषद द्वारा नगरीय क्षेत्र में आवारा घूमने वाले निराश्रित गौ वंशिय पशुओं को अभियान गौ वंश के तहत पकड़ कर गौ शाला में भेजने का अभियान जारी है।बुधवार को भी उनके नेतृत्व में नगरी क्षेत्र से पांच गोवंश पशुओं को नगर पालिका के पर्यावरण मित्र व कार्यदाई संस्था केपीएस के कर्मचारियों के द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर गौशाला कालझाला पहुंचाया गया।जबकि मंगलवार को भी छ गौवंशीय पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजा गया था।नगर पालिका ने अभी तक पालिका क्षेत्र से सौ से अधिक गौ वंशिय पशु पकड़ कर गौ शाला सुरक्षित भेजे है।जिसके बाद नगरीय क्षेत्र की जनता को काफी राहत मिली है।
नगर पालिका के अभियान गौ वंश के दौरान लक्ष्मण सिंह बोहरा अवर अभियंता, बसंत राज चन्द व०लि०, हरी दत्त पंत, नीरज, अर्जुन सिंह, मोहित, संजय, संजीव, सुधीर, सुनील, शक्ति, नीरज, मधुसूदन, शिवा आदि उपस्थित रहे।