टनकपुर: बरसात के मौसम में डेंगू-मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों से नगर वासियों के बचाव हेतु नगर पालिका टनकपुर द्वारा गली गली हों रहा दवाओं का छिड़काव,पर्यावरण मित्र विभिन्न टोलियों में वार्डो की नालियों की कर रहे तली झाड़ सफाई

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बरसात के मौसम में संक्रामक रोगों से बचाव हेतु पालिका क्षेत्रों में दवा के छिड़काव साफ सफाई आदेश जहां किए गए थे।वही सीएम के आदेशों को शत प्रतिशत धरातल पर उतारते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टनकपुर भूपेंद्र प्रकाश जोशी पालिका क्षेत्र में डेंगू मलेरिया जैसे संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु दवा छिड़काव के महाअभियान को पालिका क्षेत्र में जारी रखे हुए है।इसके साथ नगर पालिका के समस्त वार्डों में अधिशासीय अधिकारी के देखरेख में पर्यावरण मित्र नालियों की तली झाड़ सफाई कर स्वच्छता का विशेष अभियान चलाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसटीएफ/एएनटीएम कुमाऊं यूनिट सात पुलिस कार्मिक हुए डीजीपी प्रशस्ति डिस्क गोल्ड मेडल से सम्मानित,कुमाऊं क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु एसटीएफ टीम हुई सम्मानित,नशे व वन अपराध रोकथाम पर एसटीएफ/एएनटीएफ टीम कर रही बेहतरीन कार्य

अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी नवनीत पांडे व नगर पालिका प्रशासक/एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी के निर्देशन व उनके नेतृत्व में नगरपालिका को स्वच्छ व संक्रामक रोगों से बचाव को लेकर पालिका के कार्मिक कड़ी मेहनत के साथ इस अभियान को चला रहे है।पर्यावरण मित्रों की टोलिया विभिन्न वार्डो में सफाई व नालियों के तली झाड़ अभियान में जुटे हुए है।इसके अलावा टैंकर के माध्यम से नगर के विभिन्न वार्ड की नालियों में कीट नाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।ताकि डेंगू व मलेरिया जैसे संक्रामक रोक अपने पाव ना पसार सके।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

अधिशासी अधिकारी जोशी ने नगर वासियों से अपील भी कि अगर नगर में सफाई या अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कोई भी परेशानी हो तो वह बेहिचक नगर पालिका पहुंच उनसे संपर्क कर सकते हैं, नगर पालिका प्रशासन पूर्ण समर्पण के साथ नगर को स्वच्छ व संक्रामक रोगों से मुक्त करने के अपने अभियान में लगातार कार्य कर रहा है।इस अभियान में नगर पालिका के कार्मिक,पर्यावरण मित्र व के पी एस टीम शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में राज्य के मुख्य कार्यक्रम में किया ध्वजारोहण,सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles