टनकपुर: मानसून से निपटने को नगर पालिका टनकपुर का मैराथन प्रयास जारी,पर्यावरण मित्र व जेसीबी की मदद से नगर के नाले नालियों की हो रही तली झाड़ सफाई,ईओ के निर्देशन में चल रहा है सफाई का महाअभियान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मानसून सीजन में जलभराव व संक्रामक बीमारियों से निपटने हेतु नगर पालिका को दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा नगर के नाले नालियों की तली झाड़ सफाई व दवाओं के छिड़काव का महा अभियान जारी है।

चंपावत जिलाधिकारी नवनीत पांडे व पालिका प्रशासक आकाश जोशी के मार्गदर्शन में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के दिशा निर्देशन में लगातार पर्यावरण मित्र व पालिका कर्मचारी मानसून सीजन में होने वाले जलभराव की समस्या को देखते हुए नगर के नाले नालियों की तली झाड़ सफाई के महा अभियान में जुटे हुए है।वही नगर के नालों की तली झाड़ सफाई हेतु जेसीबी के माध्यम से लगातार कार्य किया जा रहा है।नगर में चल रहे महासफाई अभियान हेतु नगर पालिका के पर्यावरण मित्र नगर की नालियों में घुस कर अपनी जान जोखिम में डाल कर भी इस सफाई अभियान को अंजाम दे रहे है।इस पूरे अभियान की स्वयं नगर के विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर नगर पालिका ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी मॉनिटरिंग कर रहे है।ताकि सीएम के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन हो सके जिससे मानसून की बरसात में नगर वासियों को जल भराव ना झेलना पड़े।इसके अलावा संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु दवाओं का छिड़काव भी नगर के विभिन्न वार्ड में समय- समय पर कराया जा रहा है।

नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के विष्णुपुरी कालोनी नाला,शारदा घाट क्षेत्र,पिथौरागढ़ पीलीभीत चुंगी,रेलवे स्टेशन,रोडवेज स्टेशन से सीएम कैंप कार्यालय अस्पताल रोड तक इस महासफाई अभियान को चलाया जा रहा है।इससे अलावा नगर की छोटी बड़ी विभिन्न वार्डो की गलियों की नालियों को पर्यावरण मित्र पूरी सिद्दत व समर्पण भाव से साफ कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी का साफ कहना है की नगर को मानसून के जल भराव व संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु महासफाई अभियान में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। नगर पालिका के कार्मिक पर्यावरण मित्र लगातार इस अभियान को पूर्ण समर्पण भाव से पूरा करने में लगे है। इस तली झाड़ सफाई अभियान को जल्द पूरा कर लिया जाएगा।नगर के सफाई अभियान को सफल बनाएं जाने हेतु वरिष्ट लिपिक बसंत राज चंद,विनोद,अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा,सफाई पर्यवेक्षक राम रतन राकेश उर्मिला व कमलेश के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है।जो लगातार नगर में सफाई अभियान के इस कार्य को अंजाम दे रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक
यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page