टनकपुर नई मस्जिद इंतजामिया कमेटी की हुई बैठक,नई कार्यकारणी गठन पर चर्चा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- चम्पावत जिले के टनकपुर में सोमवार को नई मस्जिद इंतजामियां कमेटी की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मस्जित कमेटी का कार्यकाल पूरा होने अथवा नई कार्यकारिणी बनाने के संदर्भ में  कमेटी सदस्यों के मध्य चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

बैठक के दौरान नई कमेटी के गठन हेतु चुनाव कार्यक्रम की भी रूपरेखा तैयार की गई। सदर सईद उर रहमान ने नई कार्यकारिणी के संदर्भ में जानकारी देकर बताया की सदस्य बनाने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2020 तय की गई है। मतदाता प्रकाशन की तारीख 29 सितंबर तथा आवेदन 30 सितंबर तक प्राप्त किए जाएंगे। एक अक्टूबर तक एनओसी प्राप्त की जाएगी तथा 2 अक्टूबर  को आवेदन जमा किए जाएंगे।जबकि 3 अक्टूबर  को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा। 

उन्होंने बताया 5 अक्टूबर को नई कार्यकारिणी के लिए सदस्यों द्वारा जहां वोटिंग की जाएगी वही चुनाव परिणाम शाम 5:00 बजे तक घोषित कर दिए जायेगे। नई मस्जित कमेटी की बैठक में हाजी मोहम्मद उस्मान, इंतखाब आलम ,रजा हुसैन, शाहिद हुसैन, मोहम्मद आसिफ  सिद्दीकी आदि शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page