टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में रविवार की शाम लगभग पांच बजे से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए टनकपुर डिग्री कालेज गेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है l छात्र संघ चुनाव में वैध सूची जारी होते ही एनएसयूआई समर्थकों ने कॉलेज गेट के बाहर धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर छात्र संघ चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया। जिसके बाद कांग्रेस क़े पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल भी धरना स्थल पर पहुंचे, जहां आठ बजे तक भी धरना जारी रहा,साथ ही आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
एनएसयूआई के छात्रों द्वारा धरना व हंगामे की सूचना पर आसपास थानों की पुलिस व उपजिलाधिकारी मौके पर डटे रहे। युकां जिलाध्यक्ष विनोद बडेला ने मीडिया को बताया कि वैध सूची में एनएसयूआई प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया गया है। उन्होंने कहा उसे झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में आकर भेदभाव पूर्ण तरीके से सूची जारी करने का आरोप लगाया।
देर शाम आठ बजे तक भी पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल की उपस्थिति में धरना जारी रहा,वही पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा जब तक नामांकन निरस्त किये जाने का हमें लिखित में ठोस कारण नहीं मिल जाता हम धरने पर डटे रहेंगे। वही देर शाम पूर्व विधायक की उपस्थिति में नामांकन रद्द किए जाने के वैध दस्तावेज कॉलेज प्रशासन द्वारा एनएसयूआई छात्रों को दिए जाने पर ही एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा धरना समाप्त किया गया।
जबकि इस पूरे प्रकरण में पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने एनएसयूआई छात्रों के खिलाफ राजनीतिक मिलीभगत से कॉलेज प्रशासन द्वारा की जा रही नाइंसाफी के खिलाफ सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ाई लड़ने की बात कही है।
इस दौरान यूथ विधानसभा अध्यक्ष नीरज मिश्रा, भास्कर जोशी, दीपक बेलवाल, राजेंद्र कोहली, प्रिया रावत, विनीता रावत, पूजा यादव, सौरभ गिरी सहित तमाम NSUI छात्र संगठन काययकर्ता मौजूद रहे।