टनकपुर: NSUI क़े छात्रसंघ अध्यक्ष पद क़े उम्मीदवार का नामांकन निरस्त होने से गुस्साए कार्यकर्ताओ ने डिग्री कालेज गेट दिया धरना,देर शाम तक चला जोरदार हंगामा,एनएसयूआई छात्रों के समर्थन में पूर्व विधायक खर्कवाल ने संभाला मोर्चा,आप भी जाने क्या है पूरा मामला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में रविवार की शाम लगभग पांच बजे से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए टनकपुर डिग्री कालेज गेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है l छात्र संघ चुनाव में वैध सूची जारी होते ही एनएसयूआई समर्थकों ने कॉलेज गेट के बाहर धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर छात्र संघ चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया। जिसके बाद कांग्रेस क़े पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल भी धरना स्थल पर पहुंचे, जहां आठ बजे तक भी धरना जारी रहा,साथ ही आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

एनएसयूआई के छात्रों द्वारा धरना व हंगामे की सूचना पर आसपास थानों की पुलिस व उपजिलाधिकारी मौके पर डटे रहे। युकां जिलाध्यक्ष विनोद बडेला ने मीडिया को बताया कि वैध सूची में एनएसयूआई प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया गया है। उन्होंने कहा उसे झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में आकर भेदभाव पूर्ण तरीके से सूची जारी करने का आरोप लगाया।

देर शाम आठ बजे तक भी पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल की उपस्थिति में धरना जारी रहा,वही पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा जब तक नामांकन निरस्त किये जाने का हमें लिखित में ठोस कारण नहीं मिल जाता हम धरने पर डटे रहेंगे। वही देर शाम पूर्व विधायक की उपस्थिति में नामांकन रद्द किए जाने के वैध दस्तावेज कॉलेज प्रशासन द्वारा एनएसयूआई छात्रों को दिए जाने पर ही एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा धरना समाप्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

जबकि इस पूरे प्रकरण में पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने एनएसयूआई छात्रों के खिलाफ राजनीतिक मिलीभगत से कॉलेज प्रशासन द्वारा की जा रही नाइंसाफी के खिलाफ सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ाई लड़ने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां एनसीसी स्थापना दिवस,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल कुंदन शर्मा ने की शिरकत

इस दौरान यूथ विधानसभा अध्यक्ष नीरज मिश्रा, भास्कर जोशी, दीपक बेलवाल, राजेंद्र कोहली, प्रिया रावत, विनीता रावत, पूजा यादव, सौरभ गिरी सहित तमाम NSUI छात्र संगठन काययकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page