टनकपुर: NSUI क़े छात्रसंघ अध्यक्ष पद क़े उम्मीदवार का नामांकन निरस्त होने से गुस्साए कार्यकर्ताओ ने डिग्री कालेज गेट दिया धरना,देर शाम तक चला जोरदार हंगामा,एनएसयूआई छात्रों के समर्थन में पूर्व विधायक खर्कवाल ने संभाला मोर्चा,आप भी जाने क्या है पूरा मामला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में रविवार की शाम लगभग पांच बजे से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए टनकपुर डिग्री कालेज गेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है l छात्र संघ चुनाव में वैध सूची जारी होते ही एनएसयूआई समर्थकों ने कॉलेज गेट के बाहर धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर छात्र संघ चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया। जिसके बाद कांग्रेस क़े पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल भी धरना स्थल पर पहुंचे, जहां आठ बजे तक भी धरना जारी रहा,साथ ही आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर : युवाओं के रोजगार के सपनो को साकार करता जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी,विभिन्न विभागों में चयनित बच्चों का जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा मुंह मिठा कर किया गया स्वागत, चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की करी कामना

एनएसयूआई के छात्रों द्वारा धरना व हंगामे की सूचना पर आसपास थानों की पुलिस व उपजिलाधिकारी मौके पर डटे रहे। युकां जिलाध्यक्ष विनोद बडेला ने मीडिया को बताया कि वैध सूची में एनएसयूआई प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया गया है। उन्होंने कहा उसे झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में आकर भेदभाव पूर्ण तरीके से सूची जारी करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति और वन विभाग शारदा रेंज ने संयुक्त रूप से पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प,छायादार और औषधीय पौधों का किया गया रोपण

देर शाम आठ बजे तक भी पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल की उपस्थिति में धरना जारी रहा,वही पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा जब तक नामांकन निरस्त किये जाने का हमें लिखित में ठोस कारण नहीं मिल जाता हम धरने पर डटे रहेंगे। वही देर शाम पूर्व विधायक की उपस्थिति में नामांकन रद्द किए जाने के वैध दस्तावेज कॉलेज प्रशासन द्वारा एनएसयूआई छात्रों को दिए जाने पर ही एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा धरना समाप्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बिगराबाग इलाके के तालाब में तैरता मिला युवक का शव,परिजनों में मचा हड़कंप,सोमवार से लापता था मृतक युवक,जांच शुरू

जबकि इस पूरे प्रकरण में पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने एनएसयूआई छात्रों के खिलाफ राजनीतिक मिलीभगत से कॉलेज प्रशासन द्वारा की जा रही नाइंसाफी के खिलाफ सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ाई लड़ने की बात कही है।

इस दौरान यूथ विधानसभा अध्यक्ष नीरज मिश्रा, भास्कर जोशी, दीपक बेलवाल, राजेंद्र कोहली, प्रिया रावत, विनीता रावत, पूजा यादव, सौरभ गिरी सहित तमाम NSUI छात्र संगठन काययकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles