टनकपुर: 78 वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर पालिका टनकपुर द्वारा अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व में नगर में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा,देश भक्ति के अनूठे रंग से सराबोर हुआ पूरा नगर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चम्पावत)– बुधवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पालिका परिषद के बैनर तले प्रशासक एसडीएम आकाश जोशी एवं अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में डॉ अब्दुल कलाम प्रोद्योगिकी संस्थान, हरेला क्लब सहित अन्य विभागों के द्वारा सामूहिक तिरंगा यात्रा निकाली गयी।

अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी नें बताया प्रशासक एसडीएम आकाश जोशी के मार्गदर्शन में “हर घर तिरंगा” “एक पेड़ माँ के नाम” व “अमृत महोत्सव” अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें हरेला क्लब महिला विंग, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूली छात्र-छात्राओं और नगरवासियों द्वारा तिरंगे झण्डों के साथ प्रतिभाग किया गया। नगर पालिका टनकपुर कार्यालय में मेरी माटी मेरा देश अभियान के दौरान बनाये गये शिलापटो के पास तिरंगा प्रतिज्ञा ली गयी।

इस दौरान ऐ०पी० जे० अब्दुल कलाम प्रोद्योगिकी संस्थान के निदेशक एच० एल० मंडोरिया, हरेला क्लब के अध्यक्ष अजय गुरुरानी, उपाध्यक्ष एम० एन० जोशी, महिला अध्यक्ष सुमन वर्मा, सचिव पुष्पा मुरारी, हेमा जोशी, पार्वती खर्कवाल, गीता तिवारी, रेखा बिष्ट, पूनम गड़कोटी, सुमन वर्मा, पुष्पा जोशी, पुष्पा गड़कोटी, रेनू चन्द, दीप्ति चन्द के अलावा पालिका के व० लि० बसंत राज चन्द, हरी दत्त पंत, अनुराधा यादव, अर्जुन सिंह, प्रिया बिष्ट, प्रमोद प्रकाश, विशाल बाबू, राम रतन, राकेश, के०पी०एस० इंचार्ज अनुराग दूबे सहित पालिका के समस्त पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही
यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page