टनकपुर(चंपावत)- सोमवार को अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधान सभा के टनकपुर बनबसा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा, बनबसा के जगबुड़ा से नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा भव्य शोभायत्रा निकाली गयी जिसका समापन देर शाम टनकपुर के गांधी मैदान में हुआ, वही नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा अधिशाषी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में शारदा घाट में सुंदर कांड का आयोजन किया गया, वही देर शाम एसडीएम आकाश जोशी की सपरिवार उपस्थिति में शारदा आरती का आयोजन किया हुआ , जहां नगर पालिका द्वारा इक्यावन सौ दीपो से शारदा घाट को जगमगाया गया l शारदा आरती के बाद कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जगबुड़ा पुल से विशाल शोभायत्रा, ज्ञानखेड़ा पंचायत भवन व शारदा घाट सहित तमाम स्थानों पर सुंदर कांड का आयोजन, नगर में जगह जगह भंडारे, ग्राम पंचायत सैलानीगोठ में कलश यात्रा एवं भंडारे का आयोजन शारदा घाट में 51 सौ दियों की दीपमाला के आलावा समूचे क्षेत्र में तमाम धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमे हजारो लोग शामिल हुए l एसडीएम आकाश जोशी ने कहा टनकपुर में आयोजित शारदा आरती को और भव्य एवं दिव्य स्वरुप दिया जाएगा।
देर शाम शारदा आरती में एसडीएम आकाश जोशी, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा, अनुराधा यादव, बसन्तराज चंद, प्रिया विष्ट, हेमंत टंडन, अनुराग द्विवेदी, मोहित, हरिदत्त पंत, मनोहर सिंह, पूर्व चेयरमेन विपिन कुमार, हर्षवर्धन सिंह रावत, दीपा देवी, हंसा जोशी, भुवन पांडे, किशन तिवारी, मोहित त्रिपाठी के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।