टनकपुर: नवयुवक रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित दशहरा महोत्सव का रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के विशालकाय पुतलों के दहन व भव्य आतिशबाजी के साथ हुआ समापन,पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार रहे मुख्य अथिति

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रामलीला कमेटी ने पॉलिथिन के पुतले का दहन कर पॉलिथिन मुक्त भारत का दिया संदेश

टनकपुर(चंपावत)- बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य के प्रतीक विजयादशमी का पर्व मंगलवार को पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। विजयादशमी का मुख्य कार्यक्रम रामलीला मैदान में नवयुवक रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित दशहरा महोत्सव में किया गया। जिसमें वृंदावन के कलाकारों ने मेघनाथ, कुंभकरण और रावण वध की लीला का सुंदर मंचन कर खुबवाही लूटी। बाद में रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के विशालकाय पुतलों का दहन भव्य आतिशबाजी के साथ किया गया।

इनके साथ पॉलिथिन के पुतले का भी दहन कर पॉलिथिन मुक्त भारत का संदेश दिया। आतिशबाजी के चलते चंद मिनट आसमान रंग बिरंगी रोशनी से नहा गया। दशहरा महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा, अति विशिष्ट अतिथि सीओ अविनाश वर्मा, कमेटी अध्यक्ष संजय पांडेय ने संयुक्त रूप से प्रभु राम की आरती उतार कर किया।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि दशहरा पर्व हमें सत्य के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है। भगवान राम ने आसुरी शक्तियों पर विजय प्राप्त कर धर्म की पुर्नस्थापना की थी। हमें भगवान राम के आदर्शो पर चलना चाहिए। उन्होंने रामलीला कमेटी द्वारा सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यो की सराहना की। रामलीला के मंचन के अंतिम दिन वृंदावन से आए कलाकारों ने मेघनाथ, कुंभकरण और रावण वध की लीला का सुंदर मंचन किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

लीला देखने को दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। महोत्सव में लगी दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। भगवान श्रीराम के धनुष से छोड़े गए तीर से विशालकाय पुतले धूं धूं कर जल उठे। पूरा मैदान प्रभु राम का जयकारों से गूंज उठा। मेला संचालक विशाल अग्रवाल ने बताया की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को बुधवार 25 अक्तूबर को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान ग्रुप डांस और लक्की ड्रा का आयोजन किया जाएगा। विशालकाय पुतले पीलीभीत से राम दुलारे ने बनाए और राजू भाई ने भव्य आतिशबाजी की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

इस अवसर पर कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, एसएसआई बीएस बिष्ट, कमेटी की मुख्य सलाहकार प्रतिभा अग्रवाल, सचिव मयंक पंत, संस्थापक नीरज सिंह, संरक्षक संजय अग्रवाल, गौरव गुप्ता, संजय गर्ग, अमित परवेज, विनय कुमार शर्मा, नितिन गुप्ता, कल्पना आर्य, पूनम कोहली, नेहा पांडेय, सुषमा गुप्ता, गीता गुप्ता, बिंदु बत्रा, पंकज अग्रवाल, करन शर्मा, ओमकार सिंह, राजू, अंकुर टंडन आदि उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page