टनकपुर: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर पालिका टनकपुर ने स्टेडियम में स्वच्छता मैराथन का किया आयोजन,स्वच्छता मैराथन में बालक वर्ग में राहुल तो बालिका वर्ग में प्रिया ने मारी बाजी,स्टेडियम में इस अवसर पर विशेष सफाई अभियान भी हुआ आयोजित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- शहरी विकास निदेशालय देहरादून एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ”स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” का टनकपुर नगर पालिका द्वारा 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर पालिका प्रशासन के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की आयोजन किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में नगर पालिका प्रशासन ने रविवार को टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया। जिसमें बालक व बालिका वर्ग में लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभा किया।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया,साथ ही स्टेडियम में मौजूद सभी लोगो को आपने आसपास स्वच्छता रखने का संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

पूरे कार्यक्रम के अनुसार 24 सितंबर रविवार को प्रातः 8:00 स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार व अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी द्वारा स्वच्छता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।इस दौड़ का शुभारंभ लक्ष्मण सिंह बोहरा अवर अभियंता नगर पालिका परिषद टनकपुर एवं ललित मोहन स्टेडियम प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया।स्वच्छता मैराथन” दौड़ स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रारंभ होकर टनकपुर से एनएचपीसी बैराज होते हुए वापसी स्पोर्ट्स स्टेडियम में समाप्त हुई। इस स्वच्छता मैराथन में लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया।जिसमें बालक वर्ग में राहुल कुमार प्रथम, रविंद्र अधिकारी द्वितीय, कमल सिंह तृतीय, एवं बालिका वर्ग में प्रिया रावत प्रथम, स्नेहा शर्मा द्वितीय, रश्मि सामंत तृतीय, स्थान प्राप्त किये।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

इस प्रतियोगिता में विजेताओं को मुख्य अतिथि विपिन कुमार अध्यक्ष नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम के विकास जोशी , इमरान अली, नवीन चौहान, सुभाष पांडे , सूरज पांडे, गौरव खोलिया, श्रीमती कल्पना, जीजीआईसी की श्रीमती ममता बिष्ट, पालिका के बसंत राज चंद, विनोद चंद्र बिष्ट, कुo प्रिया बिष्ट, अर्जुन सिंह, नीरज सिंह, मोहित कुमार सहित श्रीमती दीपा देवी, श्रीमती अनीता तिवारी ,कo ज्योति जोशी, संजय जी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles