टनकपुर(उत्तराखंड)- मंगलवार से उत्तर भारत के विख्यात माँ पूर्णागिरि मेलें का विधिवत शुभारम्भ होने जा रहा है l जिसका उद्घाटन मंगलवार की शाम चार बजे ठुलीगाढ़ में किया जाएगा, जिसमें जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस कप्तान अजय गणपति के अलावा तमाम प्रशासनिक अधिकारी और मंदिर समिति के पदाधिकारी शामिल होंगे l इस आशय की जानकारी जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी से सोमवार को प्राप्त हुई।
हम आपको बता दे की हर वर्ष होली के अगले दिन से माँ पूर्णागिरि मेले का सरकारी तौर पर शुभारम्भ किया जाता है जो लगभग तीन महीने तक चलता है, वैसे मेले का भव्य उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा विगत दो वर्षो से किया जा रहा था, लेकिन आदर्श आचार संहिता के चलते इस बार मेले का उद्घाटन प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी ने बताया मेले की सभी व्यवस्थाओ को पूरा किया जा चूका है, जिसका मंगलवार की शाम चार बजे मेले के प्रथम पड़ाव ठुलीगाढ़ में उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया मेले का सरकारी तौर पर 26 मार्च से 15 जून तक संचालन किया जाएगा, आवश्यकता पड़ने पर मेले की अवधि बढ़ाये जाने पर भी विचार किया जा सकता है ।