टनकपुर: द्वितीय पुस्तक मेला टनकपुर में अंतिम दिन आयोजन समिति ने नंदौर वन्य जीव अभयारण्य में जंगल सफारी,नेचर वॉक,बर्ड वाचिंग,राफ्टिंग आदि गतिविधियों में प्रतिभाग कर टनकपुर के पर्यटन विकास हेतु इन्हे बताया महत्वपूर्ण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)-पुस्तक मेला आयोजन समिति टनकपुर द्वारा तीन दिवसीय द्वितीय पुस्तक मेले में आए प्रकाशकों, लेखकों को भारतीय वन्यजीव संस्थान के सौजन्य से प्रायोजित नंदौर वन्य जीव अभयारण्य में जंगल सफारी व प्रसिद्ध चिड़िया विशेषज्ञ राजेश भट्ट के नेतृत्व में बर्ड वाचिंग नैचर वाक अभयारण्य के गाइडों द्वारा कराया गया। जिसमें उन्होंने वन्यजीवों का दीदार किया व गाइडों द्वारा नंदौर वन्यजीव अभयारण्य में पाये जाने वाले वन्य जीव व पक्षियों की बारिकियों से जानकारी दी गई।

पुस्तक मेले के तृतीय दिवस में आयोजन समिति ने टनकपुर एवं आस पास के क्षेत्र के पर्यावरण एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेचर वॉक,बर्ड वाचिंग,राफ्टिंग व जंगल सफारी आदि कार्यक्रम आयोजित किए।ताकि टनकपुर की पर्यटन के हिसाब से महत्वपूर्ण विशेषताओं को आगे बड़ाया जा सके।

पुस्तक मेले के अंतिम दिन भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिक डॉ0 नवीन चंद्र जोशी के नेतृत्व समस्त पुस्तक प्रकाशकों एवंम अतिथियों ने नंधौर वन्यजीव अभ्यारण्य एवं शारदा राफ्टिंग का आनंद लिया एवं पर्यावरण संरक्षण की बारीकियों से अवगत हुए। इसके पश्चात द्वितीय पुस्तक मेले के समापन के अवसर पर अनिल चौधरी पिंकी ने कहा कि यह आयोजन टनकपुर के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगा एवं इस मेले ने यह दिखाया की अगर युवा ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

पुस्तक मेले समिति के सचिव नवल किशोर तिवारी ने सभी को बधाई दी एवं राज्य सरकार एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने यूकोस्ट देहरादून, भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून, एनएचपीसी, एवं रीड्स टनकपुर का धन्यवाद ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिक डा नवीन चंद्र जोशी ने पुस्तक मेले समिति को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी एवं कहा कि जब भी ऐसे आयोजन होंगे तो वन विभाग एवं भारतीय वन्यजीव संस्थान का सहयोग अवश्य प्राप्त होगा। उन्होंने नई पीढ़ी को प्रकृति से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

टनकपुर से गाइड सौरभ कलखुड़िया, चोरगलिया से आये गाइड मुकेश परगाई, नितिन परगाई,रजत,दीपक कुंवर, प्रकाश पाण्डेय, रामनगर कॉर्बेट से आये राजेश भट्ट व भारतीय वन्य जीव संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ नवीन चन्द जोशी, महेश चन्द्र बराल, इन्द्रेश लोहनी,राजल कुमार, पुस्तक मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष रोहिताश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती हंसा जोशी,सचिव नवल किशोर तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी, धीरज मौनी दिव्यांश देऊपा,करन सिंह,निहाल सक्सेना,शुभम मेहरा, नितेश भट्ट,विवेक भण्डारी, नितिन भारती, प्रखर चौधरी, दिपांशु जोशी आदि लोग मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page