टनकपुर : नगर पालिका परिषद टनकपुर में एक अक्टूबर को “एक तारीख एक घंटा” विशेष स्वच्छता अभियान का हुआ आयोजन,सभी 11वार्डो में चेयरमैन व अधिशाषी अधिकारी के निर्देशन में चला महा स्वच्छता अभियान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- नगर पालिका परिषद टनकपुर में “एक तारीख एक घण्टा” विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन अक्तूबर को सुबह 10:00 बजे से विपिन कुमार अध्यक्ष नगर पालिका परिषद टनकपुर एवं भूपेन्द्र प्रकाश जोशी अधिशासी अधिकारी निर्देशन में नगर क्षेत्र के सभी विभागों के कर्मचारियों/अधिकारियों/पालिका कर्मियों के साथ विभिन्न वार्डों में 01 से 11 तक “एक तारीख एक घण्टा विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार अधिशाषी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी समस्त नगर पालिका कार्मिक,समस्त सभासदों के साथ विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने नगर पालिका की सड़को पर उतर महा स्वच्छता अभियान को चलाया।

इस अवसर पर वार्ड नं01 में स्वच्छता हेतु चयनित स्थल शारदा घाट एवं मेला क्षेत्र में पशु चिकित्साधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक, सहायक कोषाधिकारी कोषागार विभाग के आमोद गंगवार, मनोज कुमार जोशी , प्रकाश जी, उपजिलाधिकारी कार्यालय, पंजाब नेशनल बैंक अपने-अपने कर्मचारियों के साथ एवं नगर पालिका के वार्ड नं० 1 सभासद कपिल उप्रेती पालिका के बसंत राज चन्द, प्रकाश नेगी एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।जिन्होंने पूरे वार्ड में विशेष स्वच्छता अभियान चला वार्ड को स्वच्छ कर सभी को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।

वही पालिका के वार्ड 2 में स्वच्छता हेतु चयनित स्थल नेहरू पार्क एवं मस्जिद एरिया में वार्ड 2 के सभासद हसीब अहमद, पालिका के हरी दत्त पंत, श्रीमती उर्मिला देवी, मोहित कुमार, अर्जुन सिंह, संजय,श्रीमती मीरा देवी, अशोक, सुधीर , गिरी जी , सूरज स्वच्छता अभियान में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

वार्ड नं 3 में स्वच्छता हेतु चयनित स्थल अम्बेडकर नगर एवं शास्त्री चौक में वार्ड नं0 3 के सभासद रईस अहमद, , श्रीमती कलावती कापड़ी नामित सभासद, विशाल बाबू, राकेश पर्या०पर्व०, सोमपाल, सुनील कुमार, प्रेमपाल उपस्थित रहे।

वार्ड नं0 4 में स्वच्छता हेतु चयनित स्थल रेलवे एरिया एवं गफूर बस्ती क्षेत्र में लक्ष्मण सिंह सामंत सहायक
अभियंता लो०नि०वि० टनकपुर ,श्रीमती गीता चंद, प्रधानाचार्य बालिका इण्टर कॉलेज के साथ पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक, नगर पालिका के वार्ड नं0 4 के सभासद प्रतिनिधि वकील अंसारी एवं पालिका के कर्मचारी अर्जुन सिंह, मनोहर सिंह, राम रतन , नरोत्तम, छत्रपाल, अशोक उपस्थित रहे।

वार्ड नं0 5 में स्वच्छता हेतु चयनित स्थल नुक्ता प्रसाद चौराहे एवं शर्मा जी के चौराहे में वार्ड नं0 5 के
सभासद श्रीमती पूजा टम्टा, नैनीताल बैंक के अधिकारी / कर्मचारी, पालिका की कु० प्रिया बिष्ट, शकुन सक्सेना, कमलेश, योगेश, सुरेश उपस्थित रहे।

वार्ड नं0 6 में स्वच्छता हेतु चयनित स्थल एफ०सी०आई० गोदाम के पास एवं विद्युत वितरण खण्ड के निकट आई०टी०आई० टनकपुर, यूको बैंक, एच०डी०एफ०सी० बैक राजकीय महाविद्यालय टनकपुर विद्युत वितरण
खण्ड के कर्मचारी के साथ ही श्रीमती दीपा देवी, पालिका की श्रीमती अनुराधा यादव, श्रीमती राजो देवी,
श्रीमती वित्रा देवी, विशाल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

वार्ड नं0 7 में स्वच्छता हेतु चयनित स्थल अम्बेडकर पार्क एवं डिग्री कॉलेज में सहायक महाप्रबंधक उत्तराखण्ड परिवहन निगम टनकपुर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के साथ इण्डियन बैंक अपने-अपने कर्मचारी के साथ नगर पालिका की वार्ड 7 सभासद कु॰ तुलसी कुंवर ,पालिका के नीरज सिंह, चंदन, राजेन्द्र, हर्षवर्धन , श्रीमती संतोष देवी, श्रीमती सीमा देवी उपस्थित रहे।

वार्ड नं0 8 में स्वच्छता हेतु चयनित स्थल राजा राम चौराहा एवं तुलसी राम चौराहा में डी०एल०एम० वन निगम टनकपुर, तहसीलदार टनकपुर, अल्मोड़ा अर्बन बैंक टनकपुर के साथ ही नगर पालिका के वार्ड 8 सभासद अमित भट्ट, केदार दत्त जोशी नामित समासद, प्रमोद प्रकाश , मुनीष, रामदास, अमित, विनोद उपस्थित रहे।

वार्ड नं0 9 में स्वच्छता हेतु चयनित स्थल घसियारा मण्डी, ताज होटल के निकट नयागोठ में पूर्ति निरीक्षक टनकपुर, आबकारी निरीक्षक टनकपुर, पूर्ति विभाग, खाद्य ग्रामोद्योग विभाग के साथ ही नगर पालिका के वार्ड 9 के सभासद योगेश पाण्डेय, पालिका के हेमंत टण्डन, कु० सिम्मी निशाद, शंकर, मोन्टी, अमर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

वार्ड नं0 10 में स्वच्छता हेतु चयनित स्थल जनरल बिपिन रावत पार्क एवं रोडवेज वर्कशाप क्षेत्र में प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज टनकपुर की टीम के साथ ही नवल किशोर तिवारी, कुशल सिंह राणा और नगर पालिका के लक्ष्मण सिंह बोहरा अवर अभियंता, अनुराग द्विवेदी साईड इंचार्ज, आदर्श , शक्ति, रमेश, सौरभ, दीपक, योगेश उपस्थित रहे।

वही पालिका वार्ड नं0 11 में स्वच्छता हेतु चयनित स्थल सभासद के आवास के निकट क्षेत्र एवं चक्की वाली गली के क्षेत्र में नगर पालिका के वार्ड 11 की सभासद श्रीमती सविता बिष्ट, विनोद बिष्ट, मधुसूदन, राकेश, सोनू, श्रीमती कुसमा देवी, ऋतिक,अरुण उपस्थित रहे।इस दौरान नगर पालिका के अध्यक्ष विपिन कुमार व अधिशाषी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने आमजन को नगर को स्वच्छ रखने ,पॉलिथीन का प्रयोग ना करने,कूड़े को नगर पालिका के वाहनों में डालने व गीले व सूखे कूड़े को अलग अलग इकट्ठा करने व अपने नगर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page