टनकपुर पुलिस की नशे पर चोट,पुलिस ने संयुक्त अभियान में लगभग दो किलो चरस संग दो चरस तस्कर किए गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- चंपावत जिले की टनकपुर पुलिस को दो किलो चरस संग दो तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है।,पुलिस एसओजी व एडीटीएफ,एएनटीएफ संयुक्त टीम ने लगभग दो किलो चरस के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक बार फिर करारी चोट की है।

पुलिस ने दोनों तस्करो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनो चरस तस्करों को जेल भेज दिया है ।सीओ अविनाश वर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की SOG/ADTF/ANTF और कोतवाली पुलिस के संयुक्त अभियान में पुलिस टीम द्वारा टनकपुर-चम्पावत मार्ग के किरौड़ा पुल के नजदीक दो तस्करो के कब्जे से 1.880 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है

उन्होंने बताया 22 वर्षीय सुन्दर सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम दिगाली चौड़ थाना पंचेश्वर जिला चम्पावत के कब्जे से 900 ग्राम और 24 वर्षीय गोविन्द सिंह पुत्र जगदीश सिंह, निवासी ग्राम दिगाली चौड़ थाना पंचेश्वर जनपद चम्पावत के कब्जे से 980 ग्राम चरस बरामद की है l दोनों तस्करो के कब्जे कुल 1 किलो 880 ग्राम चरस बरामद की है l पुलिस ने दोनों चरस तस्करो के विरुद्ध
धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया है l
सीओ अविनाश वर्मा ने कहा अभियुक्तों ने बताया यह चरस उनके द्वारा अपने घर पर और आस पास से तैयार की जाती है , जिसे वह खटीमा, नानकमत्ता, पीलीभीत और अन्य मैदानी क्षेत्रों मे उंचे दामों में बेचते थे।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

चरस तस्करो को दबोचने वाली पुलिस टीम में सीओ अविनाश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह, उ0नि0 मनीष खत्री प्रभारी एसओजी, उ0नि0 सोनू सिंह चौकी प्रभारी बूम, उ० नि० सुरेन्द्र सिंह खड़ायत ANTF, कानि0 नवल किशोर ADTF, का0 मतलूब खाँन SOG, का० विनोद जोशी सर्विलांस, का० शाकीर अली और का० विक्रम सिंह मौजूद रहे l

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page