टनकपुर: भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 136 वी जयंती को जी बी पंत वेलफेयर फाउंडेशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया,संस्था ने पंत जी द्वारा देश को दिए महत्वपूर्ण योगदान को याद कर दी उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
कार्यक्रम को संबोधित करते संस्था के अध्यक्ष नवीन चंद्र पंत

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 136वी जयंती को जी बी पंत वेलफेयर फाउंडेशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया,इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सीएम आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगो ने भेंट कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी

कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव संजय गर्ग द्वारा किया गया।इस अवसर पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के देश को दिए गए बहुमूल्य योगदान को याद किया गया।साथ ही जीबी पंत फाउंडेशन के सभी सदस्यों पदाधिकारी ने इस अवसर पर संकल्प लिया की पंत जी के बताए मार्गों पर चलकर फाउंडेशन को शिखर की ओर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न श्रोताओं ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के जीवनकाल उनके योगदान और उनके सराहनीय कार्यों पर अपने विचार रखें।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र,स्टाल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवाओं ने पहुंच किया अवलोकन

इस कार्यक्रम के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नवीन चंद्र पंत, सचिव संजय गर्ग, कोषाध्यक्ष सूरज प्रकाश भारद्वाज, संरक्षक भुवन चंद्र पांडे, नवीन चंद्र भट्ट, उपाध्यक्ष बसंत पुनेठा, हंस जोशी,उपसचिव कल्पना चंद सहित संस्था के सदस्य प्रीतम सिंह,महेश चंद्र राय,पद्मिनी दयाल,बबिता गोस्वामी सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पंचमुखी गौशाला निर्माण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण,निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवम समयावधि में निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles