टनकपुर: नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा तुलसीराम चौराहे में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का किया गया आयोजन,शिविर के माध्यम से आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ दिया गया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- जिला प्रशासन के निर्देश पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शिविर के आयोजन किए जा रहे है।शासन व जिला प्रशासन के निर्देशों के क्रम में टनकपुर नगर पालिका परिषद टनकपुर के द्वारा नगर के तुलसी राम चौराहे में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया।नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के निर्देशन में पालिका प्रशासन द्वारा लगाए गए जन शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए।जिनके माध्यम से नगरीय क्षेत्र की जनता को केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी जन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।साथ ही शिविर के माध्यम से स्थानीय लोगो केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निकाय की सरकार.. गर्मी सीजन के आगमन में ही दिखने लगी बेहाल,शुद्ध पेयजल को लेकर वार्ड की जनता हलकान,पूर्व सभासदों ने चेयरमैन से लगाई पेयजल आपूर्ति की गुहार

कार्यक्रम के बारे में अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया की नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत तुलसीराम चौराहा टनकपुर में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के विभागीय स्टाल लगाए है।वही ईओ जोशी के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर बहुउद्देशीय शिविर में लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजना आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास योजना, डे एनआरएलएम, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान निधि, जैविक कृषि कार्यकम व प्राकृतिक खेती, नैनी फर्टिलाइजर, पीएम पोषण अभियान व जल जीवन मिशन स्वामित्व योजना, जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, किसान केडिट कार्ड व पशुपालन केडिट कार्ड आदि योजनाओं की जानकारी दी गई।इस अवसर पर आमजन को इन विभिन्न योजनाओं का संबंधित विभागों के स्टॉल के माध्यम से लाभ भी पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ स्थित पांखू के माँ कोकिला कोठग्याड़ी मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ को किया संबोधित,प्रभु श्री राम मर्यादा, भक्ति, त्याग, और धर्म के पथ प्रदर्शक - मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: के.आई.टी.एम. कॉलेज के छात्रों ने कुमाऊँ पैकेजिंग इंडस्ट्री एल.एल.पी. का किया शैक्षणिक भ्रमण,उद्योग और शिक्षा के समन्वय की दिशा में एक सराहनीय पहल

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के अवसर पर अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, हर्षवर्धन रावत,मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, पूरन मेहरा,अमजद हुसैन,वरिष्ट लिपिक नगर पालिका बसंत राज चंद,अनुराधा यादव,निम्मी निषाद, सहित आमजन उपस्थित रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles