टनकपुर: एंग्लिंग राफ्टिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी का बुधवार की शाम को धूमधाम से हुआ आयोजन,प्रसिद्ध फ्यूजन गायक संकल्प खेतवाल की टीम ने बांधा शमा,मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने की शिरकत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय राफ्टिंग एवं एंगलिंग मीट के अंतर्गत बुधवार देर सायं नायकगोठ के किरोड़ा रोखड़ में आयोजित एंग्लिंग राफ्टिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी का धूमधाम से आयोजन किया गया इस दौरान प्रसिद्ध फ्यूजन गायक संकल्प खेतवाल की टीम द्वारा एक से बढ़कर एक कुमाऊनी गढ़वाली गाने गाए।

इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत पांडेय एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पर्यटन विभाग से आए मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहसिक विंग कर्नल अश्वनी पुंडीर ने कहा कि उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एरो एडवेंचर प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचेश्वर को एंग्लिंग केंद्र बनाया जा रहा है जहां युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार उत्तराखंड के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के प्रयासों से ट्रैकिंग पॉलिसी बनाई जा रही है। गत वर्ष नेहरू पर्वतारोहण संस्थान,नीम ने पिछले वर्ष 510 युवाओं को प्रशिक्षण दिया था इस बार यह संख्या दोगुनी कर दी गई है। प्रदेश में युवाओं को निशुल्क साहसिक पर्यटन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी योग गुरु नवदीप जोशी 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस -2025 के अवलोकन के लिए अंतर मंत्रालयी समिति के सदस्य बने

कार्यक्रम में अपने संबोधन में जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि काली नदी के रैपिड लोगों को राफ्टिंग के लिए यहाँ बुला रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे लोग जुड़ते हैं खेल ने ही पूरे विश्व को एक दूसरे से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन चंपावत जिले में रोजगार के अवसर बढ़ाएगा। इस दौरान उन्होंने इस आयोजन में मित्र देश नेपाल के सहयोग के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में नेपाल की टीमों ने प्रतिभाग किया है।

यह भी पढ़ें 👉  KITM कॉलेज खटीमा में आयोजित हुआ उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह तृतीय,उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान हेतु केआईटीएम डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने किया सम्मानित,

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि आदर्श जनपद की परिकल्पना के अनुरूप यह कार्यक्रम संचालित हो रहा है,जिले में पर्यटन के क्षेत्र में अनेक कार्य आज गतिमान है। जिलाधिकारी ने आयोजन हेतु सभी प्रतिभागियों व आयोजकों सहित पर्यटन विभाग को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने कहा कि जिले के लिए यह बड़े ही गर्व की बात है कि 2 साल पहले यहां राफ्टिंग शुरू हुई थी और आज राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है उन्होंने कहा कि चंपावत जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा विकसित किया जा रहा है। जिले में अनेक विकास कार्य इस क्षेत्र में किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी के पिता की पांचवीं पुण्यतिथि पर खटीमा में भव्य गौरव सैनिक सम्मान समारोह हुआ आयोजित,खटीमा के मोहम्मदपुर भुडिया का नाम बदल सीएम ने शहीद राणा वीरेंद्र नगर किए जाने की करी घोषणा

इस मौके पर उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डी के सिंह, नेपाल राष्ट्र के आर्म्स फोर्स के कर्नल प्रेम प्रकाश पंत,बीआरओ के कर्नल राकेश पाठक, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़,जिला मत्स्य प्रभारी के एस बगड़वाल सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागी,स्थानीय जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक व अन्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles