टनकपुर: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल टनकपुर की नवनिर्वाचित नई कार्यकारणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह,अध्यक्ष वैभव अग्रवाल सहित समस्त पदाधिकारियों ने ली शपथ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- रविवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल टनकपुर की नई कार्यकारणी का निजी वेंकट हॉल परिसर में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।प्रांतीय अध्यक्ष नवीन वर्मा सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में टनकपुर व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल,महामंत्री संजय पांडे,उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल व कोषाध्यक्ष गिरीश वर्मा ने शपथ ली।इस अवसर पर व्यापार मंडल के मनोनित कार्यकारणी सदस्यों को भी उनके पद की शपथ दिलाई गई।वही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर उनके विजय प्रमाण पत्र दिए गए।

शपथ उपरांत समस्त नवनिर्वाचित व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने स्थानीय व्यापारी बंधुओ का आभार व्यक्त कर व्यापारी हितों के पूर्ण समर्पण से कार्य करने का विश्वास दिलाया। व्यापार मंडल के निर्वाचित अध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने आर्थिक संकट ग्रस्त व्यापारियों के सहायता हेतु आपातकाल कोष की स्थापना करने, व्यापारियों की जीएसटी संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करने, व्यापारियों के फूड लाइसेंस हेतु कैंप आयोजित करवाने सहित नए व्यापारियों को संगठन से जोड़ व्यापारी हितों के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करने की बात कही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की पूरे प्रदेश में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की 385 इकाइयों में से चंपावत जनपद की टनकपुर एक महत्वपूर्ण इकाई है।व्यापारियों की नई इकाई ने शपथ ग्रहण समारोह में अपनी प्रतिबद्धताएं व्यापारी बंधुओ के सामने रखी है जो की बेहद सराहनीय है।वह टनकपुर व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी को विश्वास दिलाते है की प्रदेश संगठन व्यापारी हितों को लेकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा।क्षेत्र के विकास के साथ व्यापारियों का विकास व उनके हितों की सुरक्षा ही प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल का उद्देश्य है।शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट व्यवसाई भगवत शरण द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल,प्रांतीय उपाध्यक्ष शंकर लाल वर्मा,जिला अध्यक्ष सतीश जोशी,जिला महामंत्री कमलेश राय,पूर्व अध्यक्ष शाहिद हुसैन,पूर्व पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन रावत,वरिष्ट व्यवसाई रोहतास अग्रवाल,संजय अग्रवाल,मुकेश साहू,संजय गर्ग,अतुल शारदा,भूपेंद्र सिंह “सिंपी” ,शैलेंद्र कुमार,मोनू अग्रवाल,सहित पड़ोसी देश नेपाल के व्यापार मंडल प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page