शिक्षक रावेंद्र “रवि” ने मनाया अपने विद्यार्थियों की सफलता का जश्न,हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा 2023 में विशेष योग्यता प्राप्त करने वाले अपने विद्यार्थियों को उपहार देकर किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चारुबेटा(खटीमा)- राजकीय इंटर कॉलेज, चारुबेटा में कार्यरत शिक्षक रावेंद्र कुमार रवि ने स्कूल में आयोजित एक समारोह के अंतर्गत हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा 2023 में विशेष योग्यता प्राप्त करने वाले अपने विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित करते हुए उनकी सफलता का जश्न मनाया। उन्होंने तीन छात्राओं गुलफिजाँ, जानवी व भावना चौड़ाकोटी और दो छात्रों मुकेेश गोस्वामी व अमित बोहरा को प्रमाणिक शब्दकोश व आकर्षक बैग प्रदान किए। साथ ही अन्य सफल छात्र छात्राओं का भी उत्साह वर्धन किया।

शिक्षक रावेंद्र “रवि” ने खुशी का इजहार करते हुए कहा की
इस वर्ष उनके गणित विषय में कोई भी विद्यार्थी अनुत्तीर्ण नहीं हुआ। इससे पूर्व अपने जन्म-दिवस 2 मई को रावेंंद्र ने जूनियर कक्षाओं में विशेष-योग्यता प्राप्त करने वाली तीन छात्राओं कक्षा 6 की जासमीन, कक्षा 8 की अंविशा व आलिया और एक छात्र कक्षा 7 के आर्यन सोनकर को भी इसी तरह साल-भर की नोटबुक्स और लेखन-सामग्री से भरे स्कूली बस्ते देकर सम्मानित किया था।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

इस कार्य हेतु उन्हें संंबल प्रदान करने के लिए उन्होंने प्रधानाचार्य राम नारायण वर्मा सहित समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन हरिओम पारखी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक गया प्रसाद मौर्य, संगीता रावत, बंश नारायण मौर्य, किशोर कुमार शाक्य, रामानंद सिंह, उमेश तिवारी, संजय गोस्वामी, सीता मौर्या, सूरज कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

हम आपको बता दे की शिक्षक रावेंद्र कुमार रवि स्वयं भी ‘हरिकृष्ण देवसरे बालसाहित्य पुरस्कार’ और ‘राष्ट्रपति द्वारा स्वर्ण पदक’ सहित तमाम सम्मान तथा पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।
नेशनल बुक ट्रस्ट, भारत द्वारा प्रकाशित उनकी पुस्तक ‘वृत्तों की दुनिया’ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि कई राज्यों के समग्र शिक्षा अभियान में शामिल है। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रमुख एन जी ओ एकलव्य द्वारा प्रकाशित उनकी एक अन्य पुस्तक ‘नन्हे चूज़े की दोस्त’ एनसीईआरटी द्वारा अनुमोदित है, जिसका उर्दू और गुजराती में अनुवाद हो चुका है।शिक्षक शिक्षक रावेंद्र “रवि” समय समय पर मेधावी बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु उन्हे पुरुस्कृत कर उनको अग्रिम जीवन में ओर बेहतर करने हेतु प्रेरित करते रहते है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles