खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस,शैक्षिक सत्र 2023-24 में विभिन्न विषयों में छात्र छात्राओं को 100 अंक दिलाने वाले शिक्षक डायनेस्टी गौरव सम्मान से हुए सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में शिक्षक दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर स्मरण किया गया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की पहचान विद्यार्थियों के द्वारा होती है, यदि विद्यार्थी नए आयाम स्थापित करता है तो शिक्षकों को स्वत: ही सम्मान प्राप्त होता है।
शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक हैं, जो हमें सही रास्ते पर चलना सिखाते हैं। शिक्षकों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है, क्योंकि वे हमें ज्ञान और बुद्धिमत्ता की ओर ले जाते हैं।

इस अवसर पर शैक्षिक सत्र 2023-24 में सामाजिक विज्ञान , फिजिकल एजुकेशन व कला विषय में विद्यार्थियों को 100 अंक दिलाने वाले अध्यापकों श्रीमती हेमलता बोरा, भरत बिष्ट, चामू दानू,श्रीमती रूचि चौहान को डायनेस्टी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आइवन, एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, अशोक जोशी, दिगंबर भट्ट मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी,श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती ऊषा भट्ट, रमेश जोशी, पूरन पांडेय, राहुल कुमार, नरसिंह कुंवर, ऊधम सिंह, श्रीमती रेनू उपाध्याय व विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page