दहशत: खटीमा वन रेंज के चकरपुर इलाके के जंगल में वन्य जीव हमले में एक ग्रामीण फिर हुआ घायल,स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल,कुछ समय पहले एक महिला भी वन्य जीव हमले में हुई थी घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा वन रेंज के चकरपुर वन रावत बस्ती से लगे जंगल में वन्य जीव हमले में एक ग्रामीण घायल होने का मामला सामने आया है।घायल ग्रामीण बनबसा के देवीपुरा ग्राम पंचायत के मझगांव तोक का निवासी है।वन्य जीव हमले में घायल ग्रामीण त्रिलोक सिंह सामंत उम्र लगभग 50 वर्ष अपने घर से जंगल के रास्ते चकरपुर जा रहा था।उसी वक्त उस पर वन्य जीव ने हमला कर दिया।

घायल ग्रामीण त्रिलोक के सिर पर लगी जहां उक्त हमले में चोट लगी है।वही घायल के अनुसार हाथ में हशिया होने व चिल्लाने की वजह से उसकी जान बच पाई।वही घायल ने स्थानीय ग्रामीणों को टाइगर द्वारा उस पर हमला करने की बात कही है।

जबकि उक्त मामले की सूचना पर खटीमा वन रेंज के रेंजर महेश जोशी ने वन कर्मियों के साथ घटना स्थल का मुवायना किया है।टाइगर के हमले के सवाल पर रेंजर जोशी ग्रामीण किस तरह घायल हुआ उसे जांच का विषय बता रहे है।ग्रामीण के सिर पर एक लम्बी खरोंच होने पर उक्त मामले जांच की बात कह रहे है।फिलहाल ग्रामीण उपचार उपरांत अपने घर मझगांव चला गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

हम आपको बता दे की कुछ समय पहले भी एक महिला भी उसी इलाके के जंगल में वन्य जीव हमले में घायल हो चुकी है।
अब लगातार दूसरी वन्य जीव हमले की वारदात उपरांत स्थानीय ग्रामीणों में वन्य जीव हमले से दहशत का माहौल है।
फिलहाल ग्रामीण पर टाइगर ने या गुलदार ने हमला किया यह जांच का विषय है।लेकिन पिछले कुछ समय से गुलदार व टाइगर के चकरपुर वनरावत व पचौरिया इलाके के जंगलों में देखे जाने के मामले लगातार सामने आ रहे है।वही वर्तमान हालातो को देखते हुए वन विभाग को इस इलाके के जंगलों में गस्त बड़ाने व स्थानीय ग्रामीणों को सचेत करने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान
यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page