दहशत: खटीमा वन रेंज के चकरपुर इलाके के जंगल में वन्य जीव हमले में एक ग्रामीण फिर हुआ घायल,स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल,कुछ समय पहले एक महिला भी वन्य जीव हमले में हुई थी घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा वन रेंज के चकरपुर वन रावत बस्ती से लगे जंगल में वन्य जीव हमले में एक ग्रामीण घायल होने का मामला सामने आया है।घायल ग्रामीण बनबसा के देवीपुरा ग्राम पंचायत के मझगांव तोक का निवासी है।वन्य जीव हमले में घायल ग्रामीण त्रिलोक सिंह सामंत उम्र लगभग 50 वर्ष अपने घर से जंगल के रास्ते चकरपुर जा रहा था।उसी वक्त उस पर वन्य जीव ने हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

घायल ग्रामीण त्रिलोक के सिर पर लगी जहां उक्त हमले में चोट लगी है।वही घायल के अनुसार हाथ में हशिया होने व चिल्लाने की वजह से उसकी जान बच पाई।वही घायल ने स्थानीय ग्रामीणों को टाइगर द्वारा उस पर हमला करने की बात कही है।

जबकि उक्त मामले की सूचना पर खटीमा वन रेंज के रेंजर महेश जोशी ने वन कर्मियों के साथ घटना स्थल का मुवायना किया है।टाइगर के हमले के सवाल पर रेंजर जोशी ग्रामीण किस तरह घायल हुआ उसे जांच का विषय बता रहे है।ग्रामीण के सिर पर एक लम्बी खरोंच होने पर उक्त मामले जांच की बात कह रहे है।फिलहाल ग्रामीण उपचार उपरांत अपने घर मझगांव चला गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

हम आपको बता दे की कुछ समय पहले भी एक महिला भी उसी इलाके के जंगल में वन्य जीव हमले में घायल हो चुकी है।
अब लगातार दूसरी वन्य जीव हमले की वारदात उपरांत स्थानीय ग्रामीणों में वन्य जीव हमले से दहशत का माहौल है।
फिलहाल ग्रामीण पर टाइगर ने या गुलदार ने हमला किया यह जांच का विषय है।लेकिन पिछले कुछ समय से गुलदार व टाइगर के चकरपुर वनरावत व पचौरिया इलाके के जंगलों में देखे जाने के मामले लगातार सामने आ रहे है।वही वर्तमान हालातो को देखते हुए वन विभाग को इस इलाके के जंगलों में गस्त बड़ाने व स्थानीय ग्रामीणों को सचेत करने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles