
चकरपुर(खटीमा)- विकास खंड खटीमा के चकरपुर स्थित प्रतिष्ठित ट्रैफोर्ड पब्लिक स्कूल में अपने 18 वें स्थापना दिवस को गौसीकुंवा स्थित स्कूल की नवनिर्मित शाखा के परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक खटीमा भुवन कापड़ी सहित खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाह व उपखंड वनाधिकारी खटीमा संचिता वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शमा बांध दिया।बच्चो के द्वारा अनेकता में एकता का संदेश लिए शानदार एक्ट प्रस्तुत किया गया।जिस पर अथिति गणों सहित कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावक गणों ने तालियां बजा बच्चो का उत्साह वर्धन किया।
विधायक भुवन कापड़ी ने अपने संबोधन में बच्चों के शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जहां सराहना की वही स्कूल द्वारा लम्बे समय से सीमांत क्षेत्र के बच्चो को स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के साथ उनके सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों पर स्कूल के एमडी अभिभावक गणों की जमकर प्रशंसा की।इस मौके पर ट्रैफोर्ड पब्लिक स्कूल के मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी में चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

वही कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा भानू प्रताप कुशवाह ने भी स्कूल के शैक्षिक उत्थान के प्रयासों को सराहना की।साथ ही उपखंड वनाधिकारी संचिता वर्मा ने वार्षिकोत्सव पर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो के भारत वर्ष को एक सूत्र में बांधने वाले अनेकता में एकता कार्यक्रम की प्रशंसा कर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।साथ ही गर्मी के सीजन में वनाग्नि रोकथाम हेतु अभिभावकों व बच्चो को सामाजिक दायित्व निर्वहन कर वन विभाग के सहयोग की अपील की।

स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में ट्रैफोर्ड पब्लिक स्कूल के फाउंडर पुष्कर चंद ने अतिथिगणों व अभिभावकों को स्कूल के बीते अठारह वर्षो की यात्रा की जानकारी देते हुए अपने लक्ष्यों के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने कहा की ट्रैफोर्ड स्कूल सीमांत क्षेत्र में सबसे अधिक अधिकारी देने वाला स्कूल है।स्कूल ने अपने वादे के अनुसार स्कूल में खटीमा क्षेत्र की सबसे बड़ी लाइब्रेरी व लैब बच्चो को उपलब्ध कराई है। बच्चों को स्मार्ट क्लासेस सहित कोटा से शिक्षको को बुला नीट आईआईटी सहित अन्य प्रतिष्ठित एग्जाम की तैयारी कराई जा रही है।स्कूल का लक्ष्य है की बच्चो को शिक्षा के साथ साथ उनका सर्वांगीण विकास किया जाए।स्कूल के 11 व 12 कक्षाओं के बच्चों को एकेडमिक एजुकेशन के साथ नीट आईआईटी सहित अन्य प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी उच्च स्तरीय शिक्षकों को ऑनलाइन क्लासों के माध्यम से कराई जा रही है।पुष्कर चंद ने कहा की स्कूल का एक मात्र लक्ष्य है की आने वाले समय में ट्रैफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चे देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं को पास कर सीमांत क्षेत्र का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन स्कूल शिक्षक साहिल सक्सेना के निर्देशन में स्कूल की छात्राओं ने शानदार तरीके से किया।अतिथि गणों में भैरव दत्त पांडे,हिमांशु बिष्ट,कमलेश भट्ट, पूरन जोशी,दानी चंद,हिमांशु तिवारी,ग्राम प्रधान चकरपुर पूनम देवी,ग्राम प्रधान नदन्ना माया जोशी,विक्रम प्रसाद, स्कूल के 18 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर डायरेक्टर डॉक्टर चंद्रा चंद,प्रधानाचार्य मनोहर रोका,प्रशासक भुवन चंद्र पंत,खेल शिक्षक बॉबी खोलिया,मनोहर प्रसाद आदि शिक्षक अभिभावक व स्कूल के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।






