लोहाघाट (चंपावत)- शुक्रवार को महिलाओं के द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ खेती खान में 25 वें दीपमहोत्सव का आगाज हुआ।पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने फीता काटकर महोत्सव का शुभारंभ किया। कलश यात्रा में क्षेत्र की मातृ शक्ति के साथ-साथ
भीम राम एन्ड पार्टी के छोलिया नर्तक दल के साथ साथ खेतीखान क्षेत्र के विद्यालयों की मनमोहक झांकियो व कलश यात्रा में पहाड़ी पहनावे में आई बालिकाओं ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
झांकी मुख्य मेला मंच से चलने के बाद मल्ली बाजार, तल्ली बाजार,, कैडागांव होते हुए दीपमहोत्सव मंच में पहुंची और रंगारंग कार्यक्रमो के साथ झांकी का समापन हुआ । दीपमहोत्सव अध्यक्ष विजय सिंह बोहरा की अध्यक्षता व डॉ दिवाकर भट्ट के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व गणमान्य लोगों का अतिथि सत्कार किया गया।
वहीं अपने उद्बोधन में पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल ने बताया की चंपावत जनपद के सबसे पुराने इस महोत्सव में यहां की जनता ने बिना किसी राजकीय सहायता के इतना भव्य और दिव्य कार्यक्रम किया जा रहा है जिसके लिए आयोजन समिति व यहां की क्षेत्रीय जनता को वे धन्यवाद करते हैं उन्होंने महोत्सव कमेटी को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया वहीं इस दौरान उन्होंने पूर्व की यादों को भी साझा किया
समिति अध्यक्ष ने सभी अतिथियों ,विभिन्न विद्यालयों के बच्चों व समस्त विद्यालयों के प्रधानचार्य व क्षेत्रीय जनता का कार्यकम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
वहीं दूसरी और व्यापारिक मेले का भी शुभारंभ हो गया है मेला संयोजक संदीप कलखुडिया ने बताया कि उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश के विभिन्न जनपदों के व्यापारियों ने दीपमहोत्सव में हर प्रकार की दुकानों कॉस्मेटिक, क्रॉकरी, जूता-चप्पल, रेडीमेट, खिलोनो, बर्तनों, फ़ास्ट फूड व बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, चरखे, मिकी माउस ,कोलंबस,जम्पिंग आदि लगाए हुए हैं ।पूरी बाजार को लाइट व झालरों से सजाया गया है । पूरे खेतीखान क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
आज के कार्यक्रम में सुमित कलखुडिया, बबलू देव,आलोक वर्मा, मनोज माहरा, यशपाल मनराल, नरेंद्र सिंह, विजय फर्त्याल, महेश परिध्यानी, चिरंजी लाल वर्मा ,लक्ष्मी दत्त ओली, दयाकिशन पांडे, हेमलता जोशी, संजीव ओली, श्री कृष्ण जोशी, प्रकाश माहरा, नरेंद्र सिंह, पुष्कर पुजारी ,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।