लोहाघाट नगर में शुरू हुआ पांचवां दस दिनी श्रीगणेश महोत्सव,रिखेश्वर महादेव मंदिर से महिलाओं द्वारा मांगलिक परिधानों में निकाली भव्य कलश यात्रा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- लोहाघाट नगर में पांचवां दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव शुरू हो गया है। सुबह प्रसिद्ध रिखेश्वर महादेव मंदिर से महिलाओं द्वारा मांगलिक परिधानों में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा स्थल रामलीला मैदान पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मां पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने टनकपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर डीएम व एसपी को सौपा ज्ञापन

जिसमें आयोजन समिति के लोगों के अलावा मुख्य यजमान सतीश चंद्र पांडे भी शामिल थे। रामलीला मैदान में आचार्य प्रकाश पुनेठा, प्रदीप पांडे एवं दीपक पाठक ने पूजा अर्चना कराई। व्यास पूजन के साथ व्यास पीठ का पूजन किया गया। अयोध्या से संगीत मंडली के साथ आए व्यास आचार्य पंडित ज्ञान द्विवेदी ने कथा शुरू करते हुए श्रीगणेश जी की महिमा बताई कि किस प्रकार उन्हें देवताओं ने सबसे पहले पूजने का विधान बनाया। कथा के साथ संगीतकार प्रदीप तिवारी, राजेश व्यास, राजेंद्र जी, जयप्रकाश आदि संगीत मंडली के लोगों ने अपने सुर-ताल से कथा को और रोचक बना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को स्वनीधि समृद्धि उपयोजना के तहत भारत सरकार की 08 जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन को लाभ दिए जाने हेतु नगर पंचायत बनबसा में बैठक का हुआ आयोजन,नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी सहित विभागीय अधिकारियों ने की शिरकत

महोत्सव के आयोजन में नगर पालिका के अध्यक्ष समेत सभी वर्गों के लोग जुड़े हुए हैं।इस दौरान श्री गणेश महोत्सव शुभारंभ में भारी संख्या में स्थानीय लोग भी इस आयोजन में प्रतिभाग करने पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles