बेतालघाट क्षेत्र में नाबालिक का अपहरण,गम्भीर अवस्था मे जंगल मे मिली,सामूहिक दुराचार की आशंका,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल(उत्तराखण्ड)- उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत बेतालघाट क्षेत्र से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। जिले के दूरस्थ क्षेत्र में नाबालिक के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है , बालिका गंभीरावस्था में जंगल से बरामद हुई है। जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस घटना से ग्रामीण स्तब्ध है। बालिका के साथ सामूहिक दुराचार की आशंका जताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम नैनीताल जनपद अंतर्गत बेतालघाट के दाड़िमा गांव से निकटवर्ती तल्ला गांव के तीन युवक एक 14 साल की बच्ची को घर से अपहरण कर ले गए। परिजनों व ग्रामीणों द्वारा अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने गांव में इसकी सूचना दी जिसके उपरांत रात भर बालिका की ढूंढ खोज की गई।

आज सुबह तड़के बालिका जंगल में पड़ी हुई मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में बालिका को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट भेजा जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार बालिका ने कुछ देर होश आने पर बताया कि तल्ला गांव के तीन युवक उसे अपहरण कर ले गए । बालिका बेहद डरी हुई तथा बदहवास हालत में है। फिलहाल और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। परिजनों ने बालिका के साथ सामूहिक दुराचार की आशंका जताई है।
बताया जा रहा है आरोपी युवक प्रवासी हैं जो लॉकडाउन के दौरान बाहरी क्षेत्रों से यहां पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में संपन्न हुई एडिशनल डायरेक्टर जनरल उत्तराखंड डायरेक्टेड मेजर जनरल अतुल रावत की बैठक में अपनी यूनिट का एनसीसी अधिकारी फर्स्ट ऑफिसर नरेंद्र सिंह रौतेला ने किया प्रतिनिधित्व

इधर पुलिस का कहना है कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी । राजस्व पुलिस तथा बेतालघाट पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की गहनता से पड़ताल व आरोपियों की धरपकड़ हेतु तत्परता से जुटी हुई है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles