खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा वन रेंज के छीनी गोठ इलाके में बीते दिसम्बर माह में गुलदार को फंदे में फसाने वाले एक आरोपी को वन विभाग खटीमा की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।गौरतलब है कि जहां 20 दिसम्बर 2020 को खटीमा वन रेंज के छीनी गोठ गांव की सीमा पर फंदे में फंसा हुआ गुलदार वन विभाग ने मुक्त कराया था।वही बाद में गुलदार की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
जिस मामले में एक आरोपी को वन महकमे ने उसी वक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।वही एक अन्य आरोपी इस प्रकरण में फरार चल रहा था।जिस पर खटीमा वन विभाग की टीम ने छीनीगोट से दबिश के दौरान दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
खटीमा वन विभाग की टीम ने एसडीओ शिवराज चंद और रेंज अधिकारी आरएस मनराल के निर्देशन में गठित टीम ने वांछित वन अपराधी राकेश राम निवासी छीनीगोट को सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है।वन विभाग द्वारा आरोपी का मेडिकल कराकर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।वही वन आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में संतोष भंडारी,अशोक कुमार गौतम, प्रह्लाद सिंह गोनिया,जीत प्रकाश व मिथलेश आदि शामिल थे।