सीएम की विधानसभा चंपावत के टनकपुर से देहरादून रेल सेवा को मिली मंजूरी,सीएम धामी के प्रयास लाए रंग,आप भी जाने आखिर हफ्ते में कब चलेगी टनकपुर से देहरादून ट्रेन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून/टनकपुर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपनी विधानसभा चंपावत के टनकपुर से देहरादून रेल सेवा शुरू करने के प्रयास आखिरकार रंग लाए हैं। रेलवे मंत्रालय ने टनकपुर से प्रदेश की राजधानी देहरादून के लिए सीधी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी।

अब कुमाऊं के विभिन्न क्षेत्रों के लोग देहरादून जाने के लिए रेल सेवा का टनकपुर से लाभ उठा सकेंगे।सीएम धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के टनकपुर से राजधानी के लिए रेल सेवा शुरू किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस रेल सेवा के शुभारंभ से निश्चित तौर पर स्थानीय लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। रेलवे बोर्ड के निदेशक संजय आर नीलम की ओर से जारी किए पत्र के अनुसार टनकुपर देहरादून एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र,स्टाल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवाओं ने पहुंच किया अवलोकन

यह ट्रेन सेवा टनकपुर से शनिवार की शाम को चलेगी। जब​कि देहरादून से रविवार की सुबह चलेगी। यह ट्रेन बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चंदौसी, मुरादाबाद, निजामाबाद, लक्सर व हरिद्वार होते हुए देहरादून पहुंचेगी।फिलहाल कुमाऊं के चंपावत,पिथौरागढ़,खटीमा बनबसा टनकपुर की आवाम अब देहरादून तक रेल सेवा का टनकपुर से लाभ उठा सकेगी।वही हम आपको बता दे की सीमांत क्षेत्र के लोगो की लम्बे समय से टनकपुर से देहरादून रेल सेवा शुरू करने की मांग थी जिसको आखिरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रयासों से सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सीएम आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगो ने भेंट कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles