खटीमा: नगर पालिका खटीमा में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर खटीमा के जागरूक युवाओं ने की सनातन धर्मशाला में बैठक,नगर में जुलूस निकाल पुलिस व एसडीएम खटीमा को सौंपा ज्ञापन,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- बुधवार को एड सुमित यादव के नेतृत्व में सनातन धर्मशाला परिसर में स्थानीय युवाओं एक बैठक का आयोजन हुआ।जिसमे नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मंथन हुआ।साथ ही इस मौके पर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक संयुक्त आंदोलन चलाने को लेकर सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।इस मौके पर एड सुमित यादव रमेश रौतेला,पावस गुप्ता,पंकज टम्टा ने सनातन धर्मशाला से एक रैली निकाल कोतवाली खटीमा व एसडीएम रविंद्र बिष्ट को ज्ञापन सौंप नगर पालिका खटीमा में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच करने की मांग की।

इस अवसर नगर पालिका के निवर्तमान सभासद पावस गुप्ता ने कहा की नगर पालिका खटीमा में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार को आमजन के सामने लाने हेतु उन्हें सूचना के अधिकार के तहत विभिन्न सूचनाओं को नगर पालिका प्रशासन से मांगा था।लेकिन उक्त आरटीआई की सूचना उन्हे नगर पालिका द्वारा नही मिली जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट नैनीताल में एक जनहित याचिका दायर की जिस पर हाईकोर्ट नैनीताल ने जिलाधिकारी को भ्रष्टाचार के उक्त मामले में एक माह के भीतर जांच के आदेश दिए। लेकिन भ्रष्टाचार की जांच के हाईकोर्ट के आदेश से बौखलाए कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा इस मामले को अब भड़काने का कार्य किया जा रहा है। कुछ कर्मचारियों को भड़काकर उनके उनके साथी के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। लेकिन वह इस सबसे डरने वाले नहीं है मामला भ्रष्टाचार का है और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी व उनके युवा साथियों की लड़ाई जारी रहेगी।

वही एडवोकेट सुमित यादव ने नगर पालिका खटीमा सहित विभिन्न विभागीय भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी युवाओं का आवाह्न कर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की बात कही है।साथ ही नगर पालिका में फैले विभिन्न भ्रष्टाचार के खिलाफ निवर्तमान सभासद पावस गुप्ता की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर सभी जागरूक युवाओं द्वारा भ्रस्ताचारियो व षड्यंत्रकारियों को आइना दिखाने की बात कही है।एसडीएम को ज्ञापन देने के दौरान दर्जनों स्थानीय युवा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles