बनबसा: पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को स्वनीधि समृद्धि उपयोजना के तहत भारत सरकार की 08 जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन को लाभ दिए जाने हेतु नगर पंचायत बनबसा में बैठक का हुआ आयोजन,नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी सहित विभागीय अधिकारियों ने की शिरकत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत) – नगर पंचायत बनबसा की अध्यक्ष रेखा देवी के अध्यक्षता में नगर पंचायत सभागार में 22 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी चम्पावत के निर्देश पर नगर पंचायत बनबसा रेखा देवी की अध्यक्षता में पी0एम0 स्वनिधी योजना के लाभार्थियों को स्वनिधि से समृद्धि उपयोजना के तहत भारत सरकार की 08 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिये जाने हेतु नगर पंचायत बनबसा में एक दिवसीय बैठक/कार्यशाला का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर

बैठक में अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द्र बुढलाकोटी एवं महेश चौहान, सिटी मिशन मैनेजर द्वारा समस्त उपस्थित विभागों को नगर पंचायत बनबसा अन्तर्गत पंजीकृत 95 फड़ व्यवसायियों को 08 केन्द्र पोषित क्रमशः प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, जननी सुरक्षा योजना, श्रम योगी मान धन योजना, निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण योजना, वन नेशन-वन कार्ड योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु जानकारी प्रदान की गई व समस्त विभागों से आग्रह किया गया कि नगर क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित समस्त फड़ व्यवसायियों एवं शहरी गरीबों को शत-प्रतिशत योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु नगर पंचायत बनबसा का सहयोग करेंगें। जिस पर सभी विभागों द्वारा समस्त फड़ व्यवसायियों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं से यथासमय लाभान्वित किये जाने का आश्वासन दिया गया एवं बैठक में नगर पंचायत बनबसा अन्तर्गत स्वरोजगार योजना के ऋण से सम्बन्धित ब्याज अनुदान पर भी चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

जिसमें की जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा वंचित लाभार्थियों को ब्याज अनुदान दिये जाने हेतु सम्बन्धित बैंक को निर्देशित करने हेतु आश्वासन दिया गया। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक अमर सिंह ग्वाल, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ0 शिवानी, श्रम विभाग से निगम यादव, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से दीपक ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles