खटीमा के विकास हेतु तीन बड़ी विकास योजनाओं को अपनी घोषणाओं में शामिल करने पर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का जताया आभार,मिष्ठान वितरण कर जताई खुशी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के विकास हेतु तीन बड़ी योजनाओं को अपनी घोषणाओं में शामिल करने पर खटीमा के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री का आभार जताया है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता व बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामू जोशी जिला महामंत्री सतीश गोयल व खटीमा नगर मंडल अध्यक्ष जीवन धामी ने स्थानीय मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री के खटीमा क्षेत्र के लिए किए गए विकास योजनाओं को अपनी घोषणाओं में शामिल करने के लिए सीएम धामी का आभार जताया।साथ ही मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।

वरिष्ट बीजेपी नेता रामू जोशी ने मीडिया को कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा नगरपालिका क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने, खटीमा के जनजातीय, एसटी बैकवर्ड मुस्लिम समाज के मेधावी बच्चों के प्रतियोगी परीक्षा हेतु प्रतियोगी पुस्तक मुहैया कराने हेतु एक बड़ी लाइब्रेरी खोले जाने, साथ ही खटीमा क्षेत्र के हस्तशिल्प व बुनकरों को आईटीआई के माध्यम से प्रशिक्षण करा स्वरोजगार से जोड़ने की योजनाओं को अपनी घोषणाओं में शामिल किया गया है। जिसके लिए खटीमा की आवाम मुख्यमंत्री का कोटि-कोटि आभार जताती है।

जोशी ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री का खटीमा के विकास को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं उससे स्वयं परिलक्षित होता है कि मुख्यमंत्री आज भी खटीमा के विकास को लेकर कार्य कर रहे है।साथ ही खटीमा को विकास के पथ पर आगे बड़ाने हेतु प्रतिबद्ध है।इसलिए खटीमा की आवाम, समस्त बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सीएम धामी कोटि कोटि आभार व्यक्त करते है।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

बीजेपी प्रेस वार्ता के दौरान रामू जोशी,बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य उत्तराखंड,सतीश गोयल,जिला महामंत्री बीजेपी,खटीमा नगर मंडल अध्यक्ष,जीवन धामी,महामंत्री मनोज बाधवा,चकरपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विक्रम भाट,सोमनाथ मोर्या,वरिष्ट व्यवसाई कमल शर्मा, भवानी भंडारी,कमलजीत सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page