लोहाघाट(उत्तराखंड)- नगर पालिका चुनावों को आदर्श आचार संहिता के तहत संचालित करने के लिए आज नगर पालिका सभागार में रिटर्निंग ऑफिसर नितेश डांगर की अध्यक्षता में चेयरमैन एवं सभी सभासद प्रत्याशियों को आचार संहिता एवं उनके द्वारा व्यय की जाने वाली धनराशि कि विस्तृत जानकारी दी। बताया गया की प्रत्येक प्रत्याशी को प्रतिदिन का अपने खर्च का ब्यौरा मेंटेन करना पड़ेगा। तथा जो भी कार्य करेंगे उसकी पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। प्रत्येक प्रत्याशी 8 ,15 व 21 जनवरी को लेखापरीक्षक के सम्मुख अपने खर्च का ब्यौरा अनिवार्य रूप से देंगे ।
चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किसी प्रकार का प्रलोभन देना , शराब आदि पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी। तथा हर कार्य कि वीडियोग्राफी कराई जाएगी ।
रिटर्निंग ऑफिसर नितेश डांगर ने कहा की आचार संहिता का उल्लंघन करने एवं प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च का सही ब्यौरा न दिए जाने पर तत्काल प्रभाव से नियमनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी, एआरो बीएस बोहरा, अशोक अधिकारी ,जिला आबकारी अधिकारी तपन पांडे, कोषाधिकारी गणेश चौथिया, ईओ सौरभ नेगी,ललित खोलिया, अनिल वर्मा, संजय कुमार ,भुवन कुमार के अलावा भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा कांग्रेस के रणजीत सिंह अधिकारी ,निर्दलीय भूपाल मेहता ,विपिन पुनेठा ,राजेंद्र पुनेठा उर्फ राजू भैया, नरेश कनौजिया के अलावा सभी सभासद पद के प्रत्याशी मौजूद थे।